विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर संसद में हंगामा, विपक्ष ने पूछा- सरकार क्या कर रही है

नई दिल्ली : भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है. 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार कर दिया गया है .इसी बीच विनेश फोगाट का मुद्दा संसद में भी गूंजा है. विपक्ष ने इस मामले पर सरकार से सवाल किए है.

विनेश फोगाट का मुद्दा

विपक्ष की तरफ से सदन में विनेश फोगाट को लेकर सरकार पर सवाल किए गए. विपक्ष ने सरकार से इस मामले पर उनका स्टैंड पूछा. सदन शुरू होने से पहले विपक्ष के नेता विनेश फोगाट की तस्वीर को लेकर भी आए थे

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जताया दुख

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा विनेश फोगाट यहां तक पहुंची. उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 पहलवान को हराया. पूरे देश में खुशी की लहर थी. ये बेहद दुखद है. विनेश ने इतना मेहनत किया उसे उसका फल नहीं मिला.

प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा: “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं. आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुखद है.मैं जो अनुभव कर रहा हूँ. काश उसे शब्दों में व्यक्त कर पाता साथ ही मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपके स्वभाव में रहा है. मजबूत होकर वापसी करो! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

ये भी पढ़े :यह देश का अपमान है, ओलंपिक का बहिष्कार करें…विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर बोले आप नेता संजय सिंह

Tags

PARIS OLYMPIC 2024PM modivinesh phogat
विज्ञापन