Delhi assembly नई दिल्ली, Delhi assembly दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. आज बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ शुरु हुआ यह बजट सत्र 29 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें दिल्ली सरकार 26 अप्रैल को बजट पेश करेगी। जैसे ही बजट सत्र की शुरुआत हुई तो बीजेपी ने […]
नई दिल्ली, Delhi assembly दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. आज बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ शुरु हुआ यह बजट सत्र 29 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें दिल्ली सरकार 26 अप्रैल को बजट पेश करेगी। जैसे ही बजट सत्र की शुरुआत हुई तो बीजेपी ने कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री
करने के लिए नारे बाजी शुरू कर दी. इस पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर फिल्म को टैक्स फ्री कराना चाहते हैं तो केंद्र से CGST माफ करा लें यहां हंगामा क्यों कर रहे हैं.
बजट सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल अनिल बैजल के भाषण से शुरू हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. सरकार ने कोरोना काल में हरसंभव कदम उठाए, शिक्षा के क्षेत्र में काम किया, अर्थव्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि विश्वभर में कोरोना की तीन लहरों के बावजूद दिल्ली सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने के प्रयास किये. दिल्ली के 496 विद्यार्थियों ने नीट में सफलता प्राप्त की है. ये प्रदेश और देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.
उपराज्यपाल से स्वास्थ्य व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली ने कोरोना को बढ़ अच्छे तरीके से हैंडल किया। दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर जिस तरह सभी लोगों तक टिके की खुराक पहुंचाई, यह एक उपलब्धि से कम नहीं है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार sc st obc बच्चों को प्रोफेशनल कोर्सेज की तैयारी के लिए मदद मुहैया करा रही है. प्रदेशवासियों को वन नेशन वन राशन कार्ड के जरिये सुविधा उपलब्ध कराई गई. उन्होंने बताया कि जल बोर्ड हर क्षेत्र में पानी सप्लाई कर रहा है, यमुना की सफाई का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिजली दरें पड़ोसी राज्यो से कम है. सरकार फिलहाल सोलर एनर्जी के लिए काम कर रहे हैं.