नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर फिर हिंसा की घटना हुई है। मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में बुधवार यानी 17 अप्रैल की शाम रामनवमी शोभायात्रा पर बम फेंके गए। इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला व दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व […]
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर फिर हिंसा की घटना हुई है। मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में बुधवार यानी 17 अप्रैल की शाम रामनवमी शोभायात्रा पर बम फेंके गए। इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला व दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल और एक अन्य अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं, अब इस मामले को लेकर ममता सरकार तथा विपक्ष आमने सामने है।
इस मामले पर सुवेंदु अधिकारी ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट कर ममता सरकार पर हमला बोला है। सुवेंदु ने अपने पोस्ट में लिखा, मुख्यमंत्री के भड़काऊ भाषण के कारण पश्चिम बंगाल राज्य में विभिन्न जगहों पर रामनवमी के जुलूसों को रोक दिया गया तथा उन पर हमला किया गया।
The Ram Navami Processions were disrupted and attacked at various places across the State of West Bengal, due to the CM’s provocative speech which successfully incited miscreants, who were assured that the Law enforcement Agency won’t act against them as their hands have been… pic.twitter.com/HXwJvP4Pdx
— Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) April 18, 2024
उन्होंने आगे लिखा कि मैंने माननीय राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस को लेटर लिखा है और उनको 17.04.2024 को राम नवमी के मौके पर निकाले गए जुलूसों पर किए गए हमलों के बारे में बताया और उनसे कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने के लिए अनुरोध किया है। उन्होंने आगे लिखा कि मैं चुनाव आयोग से सीएम के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करना चाहूंगा, जिनके उकसावे की वजह से ऐसी अप्रिय घटनाएं हुईं हैं।
हिंसा की घटना के लिए भाजपा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख तथा राज्य के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि हिंसा की इस घटना के लिए ममता बनर्जी का लोगों को उकसाने वाला भड़काऊ भाषण जिम्मेदार है। जो पिछले कुछ दिनों से वह अपनी सभाओें में दे रही थीं।
Himanta Sarma: CM सरमा ने राहुल-प्रियंका को कहा ‘अमूल बेबीज’, कांग्रेस पर साधा निशाना
India Population: 77 साल में हो जाएगी दोगुनी, यूनाइटेड नेशन ने डेटा जारी कर बताई भारत की जनसंख्या