मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के गुजराती-राजस्थानी बयान को लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है। विपक्षी दल इस बयान को लेकर राज्यपाल को जमकर घेर रहे हैं और उनके माफी की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर शिवसेना की युवासेना पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन करेगी।
बताया जा रहा है कि शिवसेना के नेता आज पूरे महाराष्ट्र में हस्ताक्षर मुहिम चलाएंगे। इस दौरान वो लोगों तक राज्यपाल के बयान को पहुंचाने की कोशिश करेंगे और उन्हें बताएंगे की ये बयान महाराष्ट्र विरोधी था।
राज्यपाल कोश्यारी के बयान को लेकर शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कीष जिसमें उन्होंने कहा कि अब कब तक उनका मान करेंगे। मैं राज्यपाल पद का बिल्कुल भी अपमान नहीं करना चाहता हूं, लेकिन जो भी उस कुर्सी पर बैठता है उसे भी अपने पद का मान रखना चाहिए। उद्धव ने कहा कि कोश्यारी के पिछले तीन वर्षों के बयान देखिये। सब पता चल जाएगा।
बता दें कि 29 जुलाई की शाम को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि महाराष्ट्र से खासकर मुंबई और ठाणे से गुजरातियों और राजस्थानियों को निकाल दिया जाए तो वहां पैसा नहीं बचेगा और मुंबई को जो देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है तो वो आर्थिक राजधानी भी नहीं कहलाएगी।
गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि मुंबई महाराष्ट्र का गौरव है। ये देश की आर्थिक राजधानी भी है। छत्रपति शिवाजी महाराज और मराठी जनता की इस धरती पर मुझे राज्यपाल के रूप में सेवा करने का अवसर मिला। इस बात का मुझे गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि इसी वजह से मैंने बहुत ही कम समय में मराठी भाषा सीखने की कोशिश की।
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…
ल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में IPO की बड़ी धूम देखने को मिली, जहां…
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच बांग्लादेश…
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी…
मालूम हो कि भारत ने अभी तक तालिबान को भले ही मान्यता नहीं दी हो…
चेतना को बचाने के अभियान को झटका लगा है। वजह यह है कि उसे देसी…