नई दिल्ली। मणिपुर को लेकर संसद में विपक्षी दलों का जोरदार हंगामा जारी है. आज संसद के मानसून सत्र का 5वां दिन है, अभी तक एक दिन भी सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई है. आज सत्र के पांचवे दिन भी मणिपुर मामले को लेकर दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. आज सत्र शुरू होते ही लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. बता दें कि आज विपक्षी दलों के महागठबंधन ‘INDIA’ मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया, जिसे लोकसभा स्पीकर ने मंजूर कर लिया.