नई दिल्ली : भारत में आए दिन ट्रेन और फ्लाइट के लेट होने की खबर आती रहती है लेकिन आज कुवैत जाने वाली फ्लाइट ने समय से पहले ही उड़ान भर दी. कुवैत जानी वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX695 ने अपने निर्धारित समय से पहले ही उड़ान भर ली. जिसके चलते 17 पैसेंजर विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंस गए. यात्री सुबह जब हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि फ्लाइट 9 बजकर 55 मिनट पर टेक ऑफ कर गई. जिन पैसेंजर ने 2 दिन पहले फ्लाइट का टिकट कराया था वे 1 बजकर 10 मिनट की फ्लाइट पकड़ने के लिए सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे.
जिन यात्रियों की फ्लाइट छूटी उन्होंने कहा कि हमको फ्लाइट के रीशेड्यूलिंग की सूचना नहीं मिली. एयरलाइन के कर्मचारियों ने कहा कि फ्लाइट के बदलाव की सूचना विभिन्न वेबसाइट पर दी गई थी.
एक बार फिर एयर इंडिया के विमान को लेकर खबर सामने आ रही है जहां इस बार खबर विमान के जल्दी उड़ान भरने की है. जी हां! आपने कई बार सुना होगा कि विमान देरी से उड़ान भरेगा लेकिन अब आंध्र प्रदेश से खबर सामने आई है कि फ्लाइट ने ‘तय समय’ से पूरे 12 घंटे पहले ही एयरपोर्ट से उड़ान भर ली. इस पूरी अव्यवस्था के कारण 20 यात्री पीछे एयरपोर्ट पर ही छूट गए. जहां विमान में सवार होकर जाने वाले यात्रियों ने भी एयरलाइंस की इस हरकत पर नारजगी जताई है.
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ये पूरी घटना हुई जहां बीते दिनों यानी बुधवार को गन्नवरम एयरपोर्ट से कुवैत के लिए रवाना होने वाली फ्लाइट ने देर रात 1.10 बजे ही उड़ान भर ली. एयर इंडिया की ये फ्लाइट अपने तय समय से 12 घंटे आगे रही जहां इस हरकत से 20 लोगों की फ्लाइट पीछे छूट गई. यात्रियों को इस बात का पता ही नहीं चल पाया और वह समय से फ्लाइट के साथ रवाना ही नहीं हो पाए.
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कटरा से भवन तक 13 किलोमीटर…
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…