Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अग्निपथ पर बवाल: शहर-शहर ट्रेन में आग, 35 सेवाएं रद्द, 200 प्रभावित

अग्निपथ पर बवाल: शहर-शहर ट्रेन में आग, 35 सेवाएं रद्द, 200 प्रभावित

नई दिल्ली। देश में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार से लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर बवाल मचा रखा है. आज सुबह बिहार के समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी जिसमें ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई […]

Advertisement
  • June 17, 2022 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। देश में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार से लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर बवाल मचा रखा है. आज सुबह बिहार के समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी जिसमें ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई तो वहीं यूपी के बलिया में युवाओं ने जमकर हंगामा किया और कई ट्रेन में तोड़फोड़ की। बिहार से लेकर यूपी, राजस्थान हरयाण आदि राज्यों में उग्र प्रदर्शन और तोड़फोड़ के कारण ट्रेन की कुल 200 सेवाएं प्रभावित हुई है। वहीं 35 ट्रेन सेवाएं रद्द हो गई है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

ट्रेन सेवाएं प्रभावित

बता दें कि देश में अग्नीपथ योजना के विरोध प्रदर्शन की वजह से देश की रेल सेवा पर भारी असर देखने को मिला है. रेलवे ने नोटिस जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई है. हिंसक प्रदर्शन और आगजनी के कारण 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई है. जबकि 13 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है.

लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन जारी

गौरतलब है कि सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ के खिलाफ पूरे देश में लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है। सबसे ज्यादा विरोध की आग बिहार में देखने को मिल रही है। जहां पर आज प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर जिलें में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। जिससे रेल की दो डिब्बें जलकर खाक हो गए। दूसरी तरफ बिहार से सटे यूपी के जिले बलिया में भी युवाओं के तोड़फोड़ और पथराव की खबरें सामने आ रही है।

भर्ती की बढ़ी उम्र सीमा

बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना के प्रमुखों की मौजूदगी में अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। इसे टूर ऑफ ड्यूटी (Tour of Duty) का नाम दिया गया है। इस स्कीम के तहत रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती के नियमों में व्यापक बदलाव किया है। जिससे अब चार साल के लिए सेना में भर्ती का अवसर खुला है। रक्षा मंत्रालय ने इस योजना के तहत भर्ती की आयु सीमा 17.5 से 21 साल तक निर्धारित की थी। जिसमें गुरुवार देर रात रक्षा मंत्रालय ने आंशिक बदलाव किया और अब पहली बार के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 साल कर दी गई है।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement