नई दिल्ली। बाबा रामदेव की अगुवाई वाली रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि वह पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के खाद्य कारोबार को अपने साथ मिलाने के सर्वोत्तम तरीके का मूल्यांकन करेगी. इसके साथ ही कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड करने का भी फैसला किया गया है.
रुचि सोया ने हाल ही में फॉलो-अप पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के जरिए 4,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं. रुचि सोया ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि रविवार को हुई बोर्ड के सदस्यों की बैठक में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के खाद्य व्यवसाय को अपने साथ मिलाने के लिए सर्वोत्तम तरीके का मूल्यांकन करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है.
बोर्ड ने कंपनी के अधिकारियों को प्रस्तावित सौदे के नियमों और शर्तों पर बातचीत करने, अंतिम रूप देने और निष्कर्ष निकालने के लिए अधिकृत किया, बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड या कोई अन्य करने का भी फैसला किया है.
बाबा रामदेव ने पिछले महीने घोषणा की थी कि पतंजलि आयुर्वेद अगले कुछ महीनों में अपने संपूर्ण खाद्य व्यवसाय रुचि सोया का विलय कर देगा. पतंजलि आयुर्वेद नॉन-फूड, ट्रेडिशनल मेडिसिन और वेलनेस सेक्टर में काम करेगी. पतंजलि समूह ने दिवाला पक्रिया के माध्यम से 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था.
बता दें कि रुचि सोया के बोर्ड द्वारा कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड रखने की मंजूरी के बाद रुचि सोया के शेयर की कीमत में 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई. रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को 999 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. शुक्रवार को रुचि सोया के शेयर 925 रुपये पर बंद हुए. बाबा रामदेव अब की योजना अब रुचि सोया के ब्रांड कै नाम बदलने और रीब्रांड करनो की है.
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…