बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में आज-शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 3 दिन की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा शुरू हुई। इस दौरान बैठक की शुरुआत में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, तबला वादक जाकिर हुसैन और संघ के दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मणिपुर की स्थिति पर जताई गई चिंता

बैठक में संघ के सह सरकार्यवाह मुकुंद सीआर ने मणिपुर के हालात को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि बीते 20 महीनों से मणिपुर काफी ज्यादा बुरे दौर से गुजर रहा है। केंद्र के कुछ राजनीतिक-प्रशासनिक फैसलों के बाद अब यह उम्मीद की जा रही है कि स्थिति जल्द ही सामान्य होगी।

एकता को चुनौती दे रहीं कुछ ताकतें

सह सरकार्यवाह मुकुंद सीआर ने तमिलनाडु और केंद्र सरकार के बीच चल रहे भाषा को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि देश में कुछ ऐसी ताकतें हैं, जो एकता को चुनौती दे रही हैं। फिर चाहे वो उत्तर और दक्षिण के बीच बहस को बढ़ावा देना हो या फिर परिसीमन की बहस हो। उन्होंने कहा कि ये ज्यादातर मुद्दे पॉलिटिकली मोटिवेटेड हैं और फायदे के लिए उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

पागल कहीं का! बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद किसपर भड़क उठे अखिलेश प्रसाद, खूब सुनाया