RSS Worker Arrested In Kerala: केरल पुलिस ने राजधानी तिरुवनंतपुरम स्थित एक पुलिस स्टेशन पर बम फेंकने के जुर्म में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. प्रवीण और सृजित नामक के दोनों आरएसएस कार्यकर्ताओं ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री के विरोध में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस स्टेशन पर बम फेंके थे.
नई दिल्लीः केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दो कार्यकर्ताओं को पुलिस स्टेशन पर बम फेंकने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. प्रवीण और सृजित नाम के आरएसएस कार्यकर्ताओं ने बीते 3 जनवरी को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम स्थित एक पुलिस स्टेशन पर चार बम फेंके थे. जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त आरएसएस कार्यकर्ता सबरीमाला मंदिर में 2 महिलाओं एंट्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. प्रवीण के साथ सृजित नाम का एक और साथी भी था. दोनों ने नेडुमंगद पुलिस स्टेशन पर बम फेंके थे. रविवार को पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि प्रवीण ने एक के बाद एक 4 बम तिरुवनंतपुरम स्थित पुलिस स्टेशन पर फेंके.