यूं तो राष्ट्रीय़ स्वंय सेवक संघ का अब तक का सबसे बड़ा जमावड़ा, यानी 2 लाख 51 हजार कार्यकर्ताओं का 25 फरवरी को मेरठ में होना है लेकिन उससे पहले संघ की ये ताकत आपको दिखेगी हिंदू चेतना संगम में, जो होगा मुंबई से लेकर गोवा तक. यानी 255 जगहों पर ढाई लाख स्वंयसेवक इकट्ठा होंगे. एक जगह इकट्ठा ना होकर एक पूरे प्रांत को भगवा में रंग देने का ये नया संघी आइडिया है. ये कार्यक्रम संघ के कोंकण प्रांत ने आयोजित किया गया है, संघ ने अपने काम की दृष्टि से पूरे देश को कई भागों में बांट रखा है, महाराष्ट्र में विदर्भ और कोंकण भी उनमें से हैं. कोंकण प्रांत में महाराष्ट्र के मुंबई और आस पास के इलाके, थाने, कल्याण, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग आदि जिलों से लेकर पूरा गोवा भी आता है. ऐसे में मुंबई से लेकर गोवा तक हिंदू चेतना संगम के कार्यक्रम करीब 255 जगहों पर होंगे. यानी हर तालुका या तहसील में होगा. लक्ष्य रखा गया है कि हर जगह पर कम से कम 1000 लोग तो जमा हों. सो ढाई लाख स्वंयसेवकों तक की संख्या अनुमानित की जा रही है. इस महीने के शुरू तक 60,000 लोगों का तो ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन कर दिया गया था.
इस कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने ना केवल एक एप्प बनाया है बल्कि फेसबुक पेज और व्हाट्सएप्प के जरिए भी रजिस्ट्रेशन की अपील की जा रही है. पिछले साल यानी 2016 में महाराष्ट्र के पुणे में ही संघ ने शिव शक्ति संगम आयोजित किया था, जिसमें 85000 संघ स्वंयसेवक और करीब 50000 आम व्यक्तियों ने भाग लिया था. तभी से कोंकण प्रांत के स्वयंसेवकों ने अपने यहां भी इसी तरह का कार्यक्रम करने की ठान ली थी.
प्रमोशन का तरीका अब काफी आधुनिक हो चला है. एप्प और फेसबुक के जरिए तो ये हो ही रहा है, कोंकण की संघ इकाई ने हिंदू चेतना संगम का एक थीम सोंग भी कम्पोज करवाया है, जिसे वोडाफोन सब्सक्राइबर 5379980859 को डायल करके डाउनलोड कर सकते हैं तो आइडिया के सब्सक्राइबर पर 567899955371 डायल कर सकते हैं. इसी तरह हिंदू चेतना संगम का एप्प गूगल प्ले पर https://play.google.com/store/apps/details?id=reinlabs.com.hinduchetanasangam&hl=en लिंक को क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है.
भय्याजी जोशी ने आरएसएस की ‘कॉफ़ी टेबल बुक’ का किया विमोचन
ताजमहल में नमाज पढ़ना हो बंद वरना शिव चालीसा पढ़ने की दें अनुमति- RSS इतिहास विंग
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…