RSS Welcomes Revoke of Article 370 Jammu Kashmir: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस ने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने पर सरकार का समर्थन किया है. उन्होंने एक ट्वीट करके कहा कि वो सरकार के साहसपूर्ण कदम का हार्दिक अभिनंदन करते हैं. इस ट्वीट को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी की ओर से किया गया है. आरएसएस के अलावा शिवसेना ने भी सरकार का समर्थन किया और अपनी खुशी जाहिर करते हुए मिठाईयां बांटी.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से आज, 5 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने के लिए संकल्प पेश किया. इसके बाद राष्ट्रपति द्वारा राज्य से 370 हटा दिया गया जिसके बाद देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई. कई विपक्ष पार्टियां भी सरकार के समर्थन में आ गई हैं. वहीं एनडीए सरकार का समर्थन करते आ रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस ने भी सरकार का समर्थन किया है. सोशल मीडिया के जरिए सरकार को समर्थन करते हुए आरएसएस ने बयान जारी किया है.
आरएसएस ने ट्विटर पर सरकार के कदम की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, सरकार के साहसपूर्ण कदम का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं. यह जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए अत्यधिक आवश्यक था. सभी को अपने स्वार्थों एवं राजनीतिक भेदों से ऊपर उठकर इस पहल का स्वागत और समर्थन करना चाहिये. इस ट्वीट के नीचे मोहन भागवत, सरसंघचालक और सुरेश (भय्याजी) जोशी, सरकार्यवाह लिखा है. ये आरएसएस के ट्विटर अकाउंट से किया गया है. हालांकि मोहन भागवत और सुरेश जोशी के अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं किया गया है.
“सरकार के साहसपूर्ण कदम का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं। यह जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए अत्यधिक आवश्यक था।
सभी को अपने स्वार्थों एवं राजनीतिक भेदों से ऊपर उठकर इस पहल का स्वागत और समर्थन करना चाहिये।”मोहन भागवत, सरसंघचालक
सुरेश (भय्याजी) जोशी, सरकार्यवाह— RSS (@RSSorg) August 5, 2019
इनके अलावा शिवसेना ने भी सरकार के फैसले का समर्थन किया है. राज्यसभा में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, आज जम्मू और कश्मीर लिया है. कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे. मुझे विश्वास है देश के पीएम अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे.
Sanjay Raut, Shiv Sena in Rajya Sabha: Aaj Jammu & Kashmir liya hai. Kal Balochistan, PoK lenge. Mujhe vishwaas hai desh ke PM akhand Hindustan ka sapna poora karenge. pic.twitter.com/l8Gdq64Mu2
— ANI (@ANI) August 5, 2019
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, एनडीए के लिए यह गर्व का क्षण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भारत की संसद और नागरिक को बहुत-बहुत बधाई. यही कारण है कि हमने लोकसभा 2019 में मोदी जी के नेतृत्व वाले एनडीए का समर्थन किया. ये भारत और जम्मू-कश्मीर राज्य के लिए निर्णय था.
This is a moment of pride as the NDA. Big congratulations to @PMOIndia @narendramodi ji, Home Minister @AmitShah ji, the Parliament & the Citizens of India. This is exactly why we supported the NDA in Lok Sabha 2019 led by Modi ji. Decision for India and the State of J&K.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 5, 2019
इसी खुशी को जाहिर करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्दव ठाकरे ने मिठाई बांटी. मुंबई में शिवसेना की ओर से सरकार के समर्थन को और खुशी को जाहिर करने के लिए मिठाई बांटी गई.
Mumbai: Sweets distributed by Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray, after resolution revoking Article 370 from J&K was moved by Union Home Minister Amit Shah in Rajya Sabha today. pic.twitter.com/iw2ANe9rRt
— ANI (@ANI) August 5, 2019
Mumbai: Shiv Sena workers distribute sweets after resolution revoking Article 370 from J&K was moved by Union Home Minister Amit Shah in Rajya Sabha today. pic.twitter.com/zDEgDkVqLx
— ANI (@ANI) August 5, 2019