नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से आज, 5 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने के लिए संकल्प पेश किया. इसके बाद राष्ट्रपति द्वारा राज्य से 370 हटा दिया गया जिसके बाद देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई. कई विपक्ष पार्टियां भी सरकार के समर्थन में आ गई हैं. वहीं एनडीए सरकार का समर्थन करते आ रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस ने भी सरकार का समर्थन किया है. सोशल मीडिया के जरिए सरकार को समर्थन करते हुए आरएसएस ने बयान जारी किया है.
आरएसएस ने ट्विटर पर सरकार के कदम की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, सरकार के साहसपूर्ण कदम का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं. यह जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए अत्यधिक आवश्यक था. सभी को अपने स्वार्थों एवं राजनीतिक भेदों से ऊपर उठकर इस पहल का स्वागत और समर्थन करना चाहिये. इस ट्वीट के नीचे मोहन भागवत, सरसंघचालक और सुरेश (भय्याजी) जोशी, सरकार्यवाह लिखा है. ये आरएसएस के ट्विटर अकाउंट से किया गया है. हालांकि मोहन भागवत और सुरेश जोशी के अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं किया गया है.
इनके अलावा शिवसेना ने भी सरकार के फैसले का समर्थन किया है. राज्यसभा में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, आज जम्मू और कश्मीर लिया है. कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे. मुझे विश्वास है देश के पीएम अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे.
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, एनडीए के लिए यह गर्व का क्षण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भारत की संसद और नागरिक को बहुत-बहुत बधाई. यही कारण है कि हमने लोकसभा 2019 में मोदी जी के नेतृत्व वाले एनडीए का समर्थन किया. ये भारत और जम्मू-कश्मीर राज्य के लिए निर्णय था.
इसी खुशी को जाहिर करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्दव ठाकरे ने मिठाई बांटी. मुंबई में शिवसेना की ओर से सरकार के समर्थन को और खुशी को जाहिर करने के लिए मिठाई बांटी गई.
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…