कन्याकुमारीः कन्याकुमारी में ओखी साइक्लोन के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सूत्रों के अनुसार 25 सालों के बाद आए ऐसे चक्रवाती तूफान ने अभी तक केलों के दस लाख पेड़ व एक लाख दूसरे पेड़ों को जड़ से उखाड़ फेंका है जिस वजह से कई जगह मार्ग बाधित है. तारों के टूटने से संचार का माध्यम भी ठप पड़ा है. शहर के ऐसी भयावह स्थिति देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ यानी आरएसएस ने लोगों की सहायता व शहर को हुए नुकसान से उबारने के लिए हाथ बढ़ाया है. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने सरकारी मशीनरी की सहायता से तूफान के बाद सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाया जिससे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी.
सुचिंदरम में आई बाढ़ की खबर सुनते ही स्वयंसेवकों की टीम ने करीब 1000 लोगों को बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. बता दें कि 21 गांवों के करीब 4200 घरों के आसपास पानी भरने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. आरएसएस के वॉलेनटियर्स ने दिन रात मेहनत करके लोगों को घरों से बाहर निकाल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. साथ ही पानी में फंसे हुए लोगों को वॉलेनटियर्स ने खाने के पैकेट, पानी, बिस्किट, दूध, मोमबत्ती, माचिस आदि जरूरत की चीजें वितरित की.
केरल और तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ओखी से निपटने के लिए भारतीय नौसेना ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कन्याकुमारी के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर उनका जायजा लिया था. रक्षा मंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि तमिलनाडु में अब तक 357 मछुआरों को बचाया जा चुका है. बता दें कि तूफान से तमिलनाडु में अब तक 690 लोगों को बचाया जा चुका है. जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है. तूफान के कारण 74 लोगों के घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं जबकि 1122 घरों को नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ें- Cyclone Ockhi: लक्षद्वीप को छोड़ गुजरात-महाराष्ट्र की ओर बढ़ा ओखी तूफान, मचा सकता है भारी तबाही
यह भी पढ़ें-लक्ष्यद्वीप में अगले 24 घंटो में भारी नुकसान कर सकता है चक्रवात ओखी
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…