Ockhi चक्रवात के दौरान दिन-रात लोगों की मदद में जुटे RSS कार्यकर्ता

साइक्लोन ओखी ने दक्षिण भारत में तबाही मचाई है वहीं तूफान से बेघर हुए लोगों की हर संभव सहायता करने व सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ अहम भूमिका निभा रहा है. तूफान व बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी जा रही है वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

Advertisement
Ockhi चक्रवात के दौरान दिन-रात लोगों की मदद में जुटे RSS कार्यकर्ता

Aanchal Pandey

  • December 4, 2017 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कन्याकुमारीः कन्याकुमारी में ओखी साइक्लोन के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सूत्रों के अनुसार 25 सालों के बाद आए ऐसे चक्रवाती तूफान ने अभी तक केलों के दस लाख पेड़ व एक लाख दूसरे पेड़ों को जड़ से उखाड़ फेंका है जिस वजह से कई जगह मार्ग बाधित है. तारों के टूटने से संचार का माध्यम भी ठप पड़ा है. शहर के ऐसी भयावह स्थिति देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ यानी आरएसएस ने लोगों की सहायता व शहर को हुए नुकसान से उबारने के लिए हाथ बढ़ाया है. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने सरकारी मशीनरी की सहायता से तूफान के बाद सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाया जिससे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी.

सुचिंदरम में आई बाढ़ की खबर सुनते ही स्वयंसेवकों की टीम ने करीब 1000 लोगों को बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. बता दें कि 21 गांवों के करीब 4200 घरों के आसपास पानी भरने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. आरएसएस के वॉलेनटियर्स ने दिन रात मेहनत करके लोगों को घरों से बाहर निकाल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. साथ ही पानी में फंसे हुए लोगों को वॉलेनटियर्स ने खाने के पैकेट, पानी, बिस्किट, दूध, मोमबत्ती, माचिस आदि जरूरत की चीजें वितरित की.

केरल और तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ओखी से निपटने के लिए भारतीय नौसेना ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कन्याकुमारी के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर उनका जायजा लिया था. रक्षा मंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि तमिलनाडु में अब तक 357 मछुआरों को बचाया जा चुका है. बता दें कि तूफान से तमिलनाडु में अब तक 690 लोगों को बचाया जा चुका है. जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है. तूफान के कारण 74 लोगों के घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं जबकि 1122 घरों को नुकसान पहुंचा है.

यह भी पढ़ें- Cyclone Ockhi: लक्षद्वीप को छोड़ गुजरात-महाराष्ट्र की ओर बढ़ा ओखी तूफान, मचा सकता है भारी तबाही

यह भी पढ़ें-लक्ष्यद्वीप में अगले 24 घंटो में भारी नुकसान कर सकता है चक्रवात ओखी

https://youtu.be/LUyQZAaJl4E

https://youtu.be/9YJlwqhNjDU

 

Tags

Advertisement