नागपुर/मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने आज विजयादशमी उत्सव के दौरान नागपुर में शस्त्र पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही महीनों के बाद 2024 का लोकसभा चुनाव होना है. आप सभी को बहुत सोच समझकर चुनाव में अपना वोट देना चाहिए.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आने वाले साल में लोकसभा का चुनाव है, काफी चुनावी दांव पेंच चलेंगे, लोगों की भावनाएं भड़काई जाएंगी, आप सभी को इनसे बचकर मतदान करना होगा. मतदान हर नागरिक का कर्तव्य है और इसे अवश्य करना चाहिए. नेताओं के उकसावे में आकर और भड़क कर मतदान नहीं करना चाहिए. भागवत ने आगे कहा कि देश की एकता, अखंडता, अस्मिता और विकास के मुद्दे को ध्यान में रखकर ही मतदान करें.
मोहन भागवत ने आगे कहा कि विदेशी आक्रांताओं की वजह से कुछ और लोग भी यहां आ गए. अब यहां आ गए तो कोई बात नहीं, हम सभी को खुद में समाने वाले लोग हैं. हम सबके पूर्वज एक ही हैं. तुम मुझे ये दो फिर मैं तुम्हें वो दूंगा ये सौदा अब कितने दिनों तक चलेगा. ये ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. हमारे समाज में एकता का वातावरण है, लेकिन कुछ लोग इसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
भागवत ने विजयादशमी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि देश के मर्यादित संसाधनों पर हम सभी का अधिकार है. सबको जल्दबाजी है. हमें अलग किया जा रहा है, ये विक्टिमहुड वाली मानसिकता है. एक दूसरे प्रति हमारे बीच जो अविश्वास है उसे खत्म होना चाहिए. समाज को बांटना अब राजनीति की रीति बन गई है. प्रजातंत्र में सब समान होते हैं.
RSS Foundation Day: ‘कट्टरपंथ से पैदा होता है उन्माद’, विजयदशमी पर बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…