बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कई मुद्दों के खिलाफ बोल चुके विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ) बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है. तोगड़िया के साथ ही भारतीय मजदूर संघ के जनरल सेक्रेटरी विरजेश उपाध्याय और वीएचपी के अध्यक्ष राघव रेड्डी को भी हटाने की तैयारी चल रही है.
नई दिल्लीः विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाए थे. जिसके चलते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रवीण तोगड़िया को उनके पद से हटाने की योजना बना रहा है. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रवीण तोगड़िया के साथ-साथ आरएसएस भारतीय मजदूर संघ के जनरल सेक्रेटरी विरजेश उपाध्याय और वीएचपी के अध्यक्ष राघव रेड्डी को भी हटाने की तैयारी में है.
सूत्रों के अनुसार आरएसस के पदाधिकारी इन तीन लोगों से खुश नहीं हैं क्योंकि ये अपना खुद रा एजेंडा चलाते हुए बीजेपी को शर्मिंदा कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व हिंदू परिषद की कार्यकारी बैठक फरवरी के अंत तक आयोजित की जाएगी, जिसमें आरएसएस परिषद के फिर से चुनाव के लिए दवाब बनाया जाएगा जिससे कि राघव रेड्डी को हटाकर नए अध्यक्ष चुना जा सके. बता दें कि आरएसएस ने उन सभी लोगों को बाहर करने का निर्णय लिया है जो बीजेपी सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ सामने आए हैं.
बता दें कि हाल ही में प्रवीण तोगड़िया ने आरोप लगाया था कि उन्हें पुलिस एंकाउंटर में मारने की योजना बनाई जा रही है. इससे पहले भी तोगड़िया और विरजेश उपाध्याय केंद्र सरकार के कई मुद्दों के खिलाफ बोल चुके हैं. जिसके चलते आरएसएस ने ये फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- प्रवीण तोगड़िया के गायब होने पर लालू यादव ने ली चुटकी, कहा- z सिक्योरिटी छोड़कर जप करने गए थे क्या तोगड़िया जी?
प्रवीण तोगड़िया के बाद जिग्नेश मेवाणी ने भी बताया जान को खतरा, कहा- BJP-RSS मेरी हत्या करवा सकते हैं