नई दिल्ली. भारतीय चित्र साधना यूं तो एक चेरिटेबल ट्रस्ट है, लेकिन राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के विचारों से जुड़ा संगठन है और ये दिल्ली में 19 से 21 फरवरी के बीच अपना दूसरा शॉर्ट फिल्म फेस्टीवल करने जा रहा है. इससे पहले एक बार ये फेस्टीवल इंदौर में भी हो चुका है. इस फेस्टीवल की शुरूआत रविवार की शाम दिल्ली के सीरीफोर्ट में होगी, जिसमें सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन और मधुर भंडारकर के साथ हेमा मालिनी व अर्जुन रामपाल भी शिरकत करेंगे.
कुल 703 एंट्रीज इस फेस्टीवल के लिए आई हैं, जिसके लिए 14 स्क्रीनिंग कमेटीज बनाई गई थीं। इन 703 एंट्रीज में से पांच कैटगरीज के लिए कुल 177 एंट्रीज का सलेक्शन हुआ है. ये पांच कैटगरीज हैं शॉर्ट फिल्म्स, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन, कैम्पस (प्रोफेशनल) और कैम्पस (अनप्रोफेशनल). हर कैटगरी के लिए फिल्म प्रोडक्शन फील्ड से जुड़े तीन तीन लोगों की ज्यूरी बनाई गई थी. उसी के आधार पर हर कैटगरी से बेस्ट तीन एंट्रीज को अवॉर्ड और धनराशि दी जाएगी.
इन तीन दिनों के फेस्टीवल में वो चुनिंदा फिल्में तो दिखाई ही जाएंगी, कुछ बड़ी हस्तियों की मास्टर क्लासेज भी लगेंगी। जिनमें से मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई और मधुर भंडारकर की फिल्म डायरेक्शन पर मास्टर क्लास लगेगी तो एक्टिंग की मास्टर क्लास मनोज तिवारी लेंगे। स्क्रिप्ट राइटिंग की मास्टर क्लास बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में लिखने वाले विजेन्द्र प्रसाद और अद्वैता काला लेंगी। इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के साथ एक ओपन हाउस भी होगा.
अवॉर्ड्स का ऐलान समापन समारोह में होगा. ये समारोह 21 फरवरी बुधवार को सीरी फोर्ट में ही होगा. इस समारोह में चीफ गेस्ट सेंसर बोर्ड चीफ गीतकार प्रसून जोशी होंगे, मशहूर फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई, एमओएस राज्यवर्धन राठौर होंगे, एमओएस गायक बाबुल सुप्रियो, मनोज तिवारी, विक्टर बनर्जी और राज दत्त होंगे. इस फेस्टीवल के लिए भारतीय चित्र साधना के वॉलयंटीयर्स ने दिल्ली के हर कॉलेज और मॉल्स में 14 फरवरी से फ्लैश मॉब जैसे कार्यक्रम भी करने शुरू कर दिए हैं.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…