नई दिल्ली. मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे के साथ बुधवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने संकल्प यात्रा निकाली. रैली जेएनयू कैंपस में सरस्वतीपुरम गेट से सुबह 9 बजे दाखिल हुई और कैंपस के रिंग रोड से होते हुए 10 बजे बाहर निकल गई. इस संकल्प यात्रा में एक ट्रक और 30 बाइक सवार थे.
टाइम्स अॉफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के एक टीचर रोहित आजाद ने कहा, ”कैंपस में पहली बार मैंने इस तरह की रैली देखी है.” उन्होंने कहा, ”बाहरी लोगों को कैंपस में न सिर्फ एंट्री दी गई बल्कि वे लोग बड़े से ट्रक में 30 बाइक सवारों के साथ आए. सभी राम मंदिर के समर्थन में नारे लगा रहे थे. उनके हाथ में भगवा झंडे थे और म्यूजिक सिस्टम पर सांप्रदायिक गाने चल रहे थे.” जेएनयू छात्रसंघ ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे परिसर में गैरकानूनी प्रवेश बताया. जेएनयूएसयू के अध्यक्ष एन साई बालाजी ने कहा, रैली करने वाले सरस्वतीपुरम गेट से जबरन घुस आए.
देखें वीडियो:
गार्ड्स ने बताया कि उनके पास रैली करने की कोई परमिशन नहीं थी. वहीं आरएसएस के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) ने जेएनयूएसयू पर पलटवार करते हुए कहा कि इस पर कोई आपत्ति नहीं उठाई जानी चाहिए क्योंकि ”अगर कोई लोकतांत्रिक तरीके से एेसी संकल्प यात्रा करता है तो यह उसका लोकतांत्रिक अधिकार है.” बालाजी और अन्य छात्रसंघ सदस्यों ने वीसी जगादेश कुमार के पास शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया कि सिक्योरिटी के पास रैली की कोई जानकारी नहीं थी और इस कारण कैंपस में रहने वाले 15 हजार लोगों की सुरक्षा से समझौता हुआ.
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
1947 में 21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…
मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर तलाक…
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…
आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी…