RSS on Ayodhya Ram Mandir Issue: ऱाष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के सरसंघकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा है कि साल 2025 में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होगा. उन्होंने कहा जैसे ही राम मंदिर का निर्माण चालू होगा, देश तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.
नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख का शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ऐलान कर दिया. सरसंघकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि राम मंदिर साल 2025 में बनेगा. उन्होंने कहा कि जब राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा तो देश तेजी से विकास करेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह साल 1952 में सोमनाथ मंदिर के निर्माण के बाद देश के विकास ने रफ्तार पकड़ी थी उसी तरह प्रगति की राह पर चल पड़ेगा.
संघ का यह बयान पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अदालत में सुनवाई पूरी होने के बाद ही राम मंदिर निर्माण का काम शुरू किया जा सकता है. संघ लगातार मोदी सरकार पर राम मंदिर मुद्दे पर अध्यादेश लाने को लेकर दबाव बना रहा है. सरसंघचालक मोहन भागवत भी सरकार से अध्यादेश लाने को कह चुके हैं.
सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ: 10 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई टल गई थी. मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने पांच जजों वाली संवैधानिक पीठ के जस्टिस यूयू ललित के बारे में कहा कि वे अयोध्या मामले में ही यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के वकील थे. इसके बाद जस्टिस ललित ने खुद को मामले से अलग कर लिया. चीफ जस्टिस की अगुआई में अब नई बेंच का गठन होगा. मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी. प्रधानमंत्री के बयान पर वीएचपी नेता आलोक कुमार ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार को कानून लाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि इस मामले की आगे की रणनीति कुंभ के दौरान संत समाज की बैठक में तय होगी.