नई दिल्ली. पुणे पुलिस ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि माओवादियों के द्वारा पीएम मोदी की हत्या की साजिश रची जा रही है. इसी क्रम में जेएनयू की पूर्व उपाध्यक्ष और वामपंथी ऐक्टिविस्ट शेहला रशीद के ट्वीट से नया विवाद खड़ा हो गया है. शेहला ने ट्वीट करके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पर राजीव गांधी हत्याकांड स्टाइल में पीएम मोदी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. शेहला के ट्वीट के बाद नितिन गडकरी ने ट्वीट करके कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
शेहला रशीद ने अपने ट्वीट में लिखा कि नितिन गडकरी और आरएसएस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह पीएम मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं. इसके बाद इसका आरोप मुस्लिमों और वामपंथियों पर लगा दो जिससे उन्हें मुस्लिमों को मारने का मौका मिल जाएगा. शेहला के ट्वीट के बाद गडकरी ने इसके जवाब देते हुए ट्वीट किया कि बेहूदा आरोप लगाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा. मुझ पर निजी स्वार्थों के लिए ऐसा गंभीर आरोप लगाया गया है कि मैं मोदी जी की हत्या करने की साजिश रच रहा हूं.
गडकरी के ट्वीट के प्रतिउत्तर में शेहला रशीद ने फिर से ट्वीट करते हुए लिखा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के नेता मेरे व्यंगात्मक ट्वीट पर इतना भड़क गए हैं, सोचिए उमर खालिद और उनके पिता पर क्या गुजरी होगी जब उन पर टीवी चैनल्स ने फर्जी की खबर चलाई, क्या गडकरी चैनल पर कार्रवाई करेंगे. वहीं इंडिया टुडे से बात करते हुए शेहला ने कहा कि यह केवल एक व्यंग्यात्मक ट्वीट था जिसमें किसी का भी नाम ऐसे ही ले लिया गया था.
शेहला ने कहा कि इस ट्वीट के पीछे उनका मकसद ये बताना था कि जेएनयू के छात्रों पर जब देशद्रोह के आरोप लगाए जाते हैं तो उन्हें कैसा महसूस होता होगा. शेहला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की नाकामियों पर से ध्यान हटाने के लिए पुणे पुलिस के द्वारा प्रधानमंत्री की हत्या करने की साजिश की फर्जी खबर प्लाट करवाई गई है.
बता दें कि शुक्रवार को पुणे पुलिस ने भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. पुलिस ने आरोप लगाया था कि गिरफ्तार लोगों में से एक के दिल्ली के घर से से प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश रचने के सबूत मिले हैं. साथ ही इन लोगों का प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से संबंध है.
नरेंद्र मोदी सरकार ने मंदिर नहीं बनाया तो 2019 में राम का श्राप लगेगा: सुब्रमण्यम स्वामी
पूर्व PM राजीव गांधी की तरह नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की साज़िश रच रहे थे माओवादी
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…