नई दिल्लीः राजस्थान के अलवर में रकबर खान को पीट-पीटकर मार डालने का मामले एक तरफ तूल पकड़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नेता इस घटना पर शर्मनाक बयान देने से नहीं चूक रहे हैं. इसी कड़ी में अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता इंद्रेश कुमार ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा अगर लोग बीफ खाना बंद कर दें तो देश में मॉब लिंचिंग रुक जाएगी.
मुसलमानों के बीच काम करने वाले आरएसएस के संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा मॉब लिंचिंग का स्वागत नहीं किया जा सकता लेकिन अग लोग बीफ खाना बंद कर दें तो इस तरह की घटनाएं रुक सकती हैं. उन्होने आगे कहा कि कोई भी धर्म गोहत्या की इजाजत नहीं देता. आरएसएस नेता ने यह भी दावा किया कि ईसाई धर्म के अंदर भी गोहत्या की कोई जगह नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि जीसस धरती पर गौशाला में आए, इसलिए वहां मदर काऊ बोलते है, मक्का मदीना में गाय का वध अपराध मानते हैं. क्या हम संकल्प नहीं ले सकते कि धरती और मानवता को इस पाप से मुक्त करें. अगर मुक्त हो गए तो आपकी समस्या (मॉब लिंचिंग) का हल हो जाएगा. किसी भी भीड़ की हिंसा, वो आपके घर की, मोहल्ले की, जाति की, पार्टी की वो कभी भी स्वीकार नहीं की जा सकती.
वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता विनय कटियार ने भी विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि मुस्लिम गाय को छूने से भी पहले कई बार सोचें. यह इस देश के करोड़ों लोगों की भावना का प्रश्न है. आपको बता दें कि 20 जुलाई की देर रात कुछ लोगों ने गोतस्करी के शक में रकबर खान की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद जल्दी इलाज ना मिलने पर उसने दम तोड़ दिया.
ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस पीड़ित को अस्पताल ले जाने से पहले गाय को गोशाला छोड़ने गई. जिसके बाद पीड़िता तो थाने ले जाया गया. सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण रकबर खान ने दम तोड़ दिया. इस मामले पर राजस्थान सरकार ने अपनी गलती मानते हुए थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष शर्मा को सस्पेंड कर दिया जबकि एएसआई मोहन चौधरी को लाइन हाजिर किया है. वहीं इसके अलावा उस समय ड्यूटी पर मौजूद तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है.
अलवर लिंचिंग केसः सोशल मीडिया पर बोले यूजर्स, मोदी सरकार देश को बना रही तालिबान
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…