Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अलवर केस पर बोले आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार, लोग बीफ खाना बंद कर दें तो रुक जाएगी मॉब लिंचिंग

अलवर केस पर बोले आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार, लोग बीफ खाना बंद कर दें तो रुक जाएगी मॉब लिंचिंग

राजस्थान के अलवर में गोतस्करी के शक में हुई रकबर खान की हत्या के मामले में न्याय की बात तो दूर नेता इस पर विवादित बयान देने से पीछे नहीं हट रहे है. अब आरएसएस लीडर इंद्रेश कुमार ने कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं रुक सकती हैं अगर लोग बीफ खाना बद कर दें. वहीं बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि मुसलमान गाय को छूने से पहले कई बार सोचें.

Advertisement
Indiresh Kumar controversial statement on rakbar khan lynching in alwar
  • July 24, 2018 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः राजस्थान के अलवर में रकबर खान को पीट-पीटकर मार डालने का मामले एक तरफ तूल पकड़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नेता इस घटना पर शर्मनाक बयान देने से नहीं चूक रहे हैं. इसी कड़ी में अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता इंद्रेश कुमार ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा अगर लोग बीफ खाना बंद कर दें तो देश में मॉब लिंचिंग रुक जाएगी.

मुसलमानों के बीच काम करने वाले आरएसएस के संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा मॉब लिंचिंग का स्वागत नहीं किया जा सकता लेकिन अग लोग बीफ खाना बंद कर दें तो इस तरह की घटनाएं रुक सकती हैं. उन्होने आगे कहा कि कोई भी धर्म गोहत्या की इजाजत नहीं देता. आरएसएस नेता ने यह भी दावा किया कि ईसाई धर्म के अंदर भी गोहत्या की कोई जगह नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि जीसस धरती पर गौशाला में आए, इसलिए वहां मदर काऊ बोलते है, मक्का मदीना में गाय का वध अपराध मानते हैं. क्या हम संकल्प नहीं ले सकते कि धरती और मानवता को इस पाप से मुक्त करें. अगर मुक्त हो गए तो आपकी समस्या (मॉब लिंचिंग) का हल हो जाएगा. किसी भी भीड़ की हिंसा, वो आपके घर की, मोहल्ले की, जाति की, पार्टी की वो कभी भी स्वीकार नहीं की जा सकती. 

वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता विनय कटियार ने भी विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि मुस्लिम गाय को छूने से भी पहले कई बार सोचें. यह इस देश के करोड़ों लोगों की भावना का प्रश्न है. आपको बता दें कि 20 जुलाई की देर रात कुछ लोगों ने गोतस्करी के शक में रकबर खान की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद जल्दी इलाज ना मिलने पर उसने दम तोड़ दिया.

ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस पीड़ित को अस्पताल ले जाने से पहले गाय को गोशाला छोड़ने गई. जिसके बाद पीड़िता तो थाने ले जाया गया. सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण रकबर खान ने दम तोड़ दिया. इस मामले पर राजस्थान सरकार ने अपनी गलती मानते हुए थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष शर्मा को सस्पेंड कर दिया जबकि एएसआई मोहन चौधरी को लाइन हाजिर किया है. वहीं इसके अलावा उस समय ड्यूटी पर मौजूद तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. 

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद मॉब लिंचिंग पर एक्शन में मोदी सरकार, उच्चस्तरीय कमिटी और मंत्रीसमूह से पीएम ने मांगी नए कानून पर सिफारिश

अलवर लिंचिंग केसः सोशल मीडिया पर बोले यूजर्स, मोदी सरकार देश को बना रही तालिबान

 

Tags

Advertisement