Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आरएसएस के कार्यक्रम में ना जाने की अपील पर बोले प्रणब मुखर्जी- नागपुर से ही जवाब दूंगा

आरएसएस के कार्यक्रम में ना जाने की अपील पर बोले प्रणब मुखर्जी- नागपुर से ही जवाब दूंगा

पी चिदंबरम ने कहा है कि अब जब पूर्व राष्ट्रपति ने संघ का न्योता स्वीकार ही कर लिया है तो इस पर बहस का प्रश्न ही नहीं उठाता है कि उन्होंने यह न्योता क्यों स्वीकार किया? सबसे जरूरी बात यह है, सर आपने न्योता स्वीकार किया है, प्लीज वहां जाएं और उन्हें बताएं कि उनकी विचारधारा में क्या खामियां है'.

Advertisement
प्रणब मुखर्जी 7 जून को आरएसएस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने नागपुर जाएंगे
  • June 2, 2018 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में जाने पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पहली बार कुछ कहा है. बता दें कि प्रणब मुखर्जी 7 जून को आरएसएस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने नागपुर जाएंगे. बंगाली अखबार आनंद बाजार पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि जो भी मुझे कहना है, मैं नागपुर में कहूंगा, मुझे कई पत्र मिले हैं, कई कॉल आए हैं, लेकिन मैंने अबतक इस बात का किसी को जवाब नहीं दिया है. इससे पहले कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, जयराम रमेश, सीके जाफर शरीफ और रमेश चेन्नीथाला ने पूर्व राष्ट्रपति को पत्र लिखकर गुजारिश की है कि वे आरएसएस के कार्यक्रम में जाने के अपने फैसले पर दोबारा विचार करें.

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर सलाह दी है. पी चिदंबरम ने कहा है कि अब जब पूर्व राष्ट्रपति ने संघ का न्योता स्वीकार ही कर लिया है तो इस पर बहस का प्रश्न ही नहीं उठाता है कि उन्होंने यह न्योता क्यों स्वीकार किया? सबसे जरूरी बात यह है, सर आपने न्योता स्वीकार किया है, प्लीज वहां जाएं और उन्हें बताएं कि उनकी विचारधारा में क्या खामियां है’.

राष्ट्रपति बनने से पहले कांग्रेस की पिछली सरकारों में वित्त, रक्षा जैसे अहम मंत्रालय संभाल चुके प्रणब मुखर्जी लगातार भाजपा और आरएसएस के खिलाफ हमलावर रहे. ऐसे में उनका राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यक्रम में मेहमान बनने की खबर लोगों का ध्यान आर आकर्षित रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरएसएस की तरफ से प्रणब मुखर्जी को कार्यक्रम में आने का न्योता भेजा गया था, जिसे उन्होंन स्वीकार लिया.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि मैंने प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी जैसे विद्वान और सेकुलर आदमी को RSS के साथ किसी तरह की नजदीकी नहीं दिखानी चाहिए. उनके कार्यक्रम में जाने का देश के सेकुलर माहौल पर बहुत गलत असर पड़ेगा. वहीं केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथाला ने कहा है कि आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का पूर्व राष्ट्रपति का फैसला सेकुलर विचारधारा के लोगों के लिए झटके की तरह है.

रमेश चेन्नीथाला ने कहा कि प्रणब मुखर्जी को संघ के किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए. गौरतलब है कि 7 जून को नागपुर में तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग कार्यक्रम होगा. यह कार्यक्रम नागपुर के रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय पर होगा. प्रणब मुखर्जी RSS के इस कार्यक्रम में स्वंयसेवकों को संबोधित करेंगे.

आंदोलन के दूसरे दिन किसानों ने सड़क पर फेंका दूध और सब्जियां, राहुल गांधी बोले- 6 जून को करूंगा रैली

AAP से गठबंधन नहीं, केजरीवाल ने पैदा किया मोदी जैसा राक्षस: अजय माकन

Tags

Advertisement