नई दिल्ली : RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भारत के जनसंख्या विस्फोट को लेकर चिंता जताई है. साथ ही होसबोले ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून और निति बनाने की मांग की है और धर्मांतरण के खिलाफ कानूनों को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया है.
प्रयागराज में हुई आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में होसबोले ने कहा कि धर्मांतरण और बांग्लादेश से घुसपैठ के कारण देश में ‘जनसंख्या असंतुलन’ की स्थिति पैसा हो रही है. बता दें, बीते दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवतभी ने भी 16 से 19 अक्टूबर तक प्रयागराज में हुई संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक में शिरकत की थी.
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि धर्मांतरण पर संगठन लगातार जागरूकता उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘घर वापसी’ के अच्छे परिणाम आ रहे हैं. बता दें, ‘घर वापसी’ इस्लाम और ईसाई धर्म अपना चुके लोगों को हिंदू धर्म में वापस लेकर आने और उन्हें वापस हिंदू में परिवर्तित करने के प्रयास का नाम है. दत्तात्रेय होसबोले ने आगे कहा कि देश में धर्मांतरण (Conversions) रोकने के लिए कानून बनाए गए हैं लेकिन इन्हें सख्ती से लागू करवाने की आवश्यकता है.
धर्मांतरण पर चिंता हिंदुओं की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर करते हुए दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, ‘हिंदुओं की संख्या मतांतरण से कम हो रही है और जनसंख्या असंतुलन के कारण कई देशों में विभाजन तक हुआ है. भारत का विभाजन भी जनसंख्या असंतुलन का कारण बन चुका है. ऐसे में सभी पर लागू होने वाली एक जनसंख्या नीति बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने जनसंख्या असंतुलन का दूसरा कारण घुसपैठ को बताया. होसबोले ने आगे कहा कि ‘बांग्लादेश के रास्ते उत्तर बिहार के पूर्णिया, कटिहार जैसे जिलों और अन्य राज्यों में भी जनसंख्या असंतुलन देखने को मिला है.’
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…