घर वापसी कार्यक्रम की ओर एक और क़दम, मोहन भागवत पथ संचालन कार्यक्रम में होंगे शामिल

घर वापसी कार्यक्रम की ओर एक और क़दम, मोहन भागवत करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा रायपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ में चार दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान आदिवासियों के धर्म परिवर्तन को लेकर भी विचार किया जाएगा। मोहन भागवत का यह दौरा भाजपा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। अगले साल छत्तीसगढ़ में […]

Advertisement
घर वापसी कार्यक्रम की ओर एक और क़दम, मोहन भागवत पथ संचालन कार्यक्रम में होंगे शामिल

Farhan Uddin Siddiqui

  • November 14, 2022 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

घर वापसी कार्यक्रम की ओर एक और क़दम, मोहन भागवत करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा

रायपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ में चार दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान आदिवासियों के धर्म परिवर्तन को लेकर भी विचार किया जाएगा। मोहन भागवत का यह दौरा भाजपा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। अगले साल छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर यह दौरा काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

इसलिए जा रहे हैं मोहन भागवत

छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार के पतन के बाद भाजपा फिर से वापसी करने के लिए छत्तीसगढ़ मे अथक प्रयास करने में जुट गई है। वह लगातार भूपेश सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए उनकी नीतियों का विरोध एवं रोज़गार को लेकर सवाल करती रही है। हम आपको बता दें कि, छ्त्तीसगढ़ में लगभग 31 प्रतिशत आबादी आदिवासी समुदाय की है। इस समुदाय को साधने के बाद चुनावों में बड़ी बढ़त देखी जाती है। मोहन भागवत इस चार दिवसीय दौरे में पथ संचालन कार्यक्रम में शामिल होंगे जो कि, भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इससे लाभ मिलने के आसार भी दिखाई दे रहे हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो अगले चुनाव में भाजपा की वापसी हो सकती है।
यदि सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ में लगातार अनुसूचित जाति एवं जनजाति का धर्म परिवर्तन करा कर ईसाई बना दिया जाता है। मोहन भागवत यहाँ पहुंचकर संघ के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। यदि सीधे तौर पर कहा जाए तो मोहन भागवत चुनावों से पहले भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए यह दौरा कर रहे हैं।

काफी अरसे से चल रहा है घर वापसी कार्यक्रम

इस यात्रा के दौरान भागवत जशपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का आनावरण करेंगे। हम आपको बता दें कि, जूदेव सिंह बड़े स्तर पर घर वापसी कार्यक्रमों का आयोजन करके ईसाई आदिवासी समुदाय को हिंदू धर्म में वापस लाने का काम करने के लिए जाने जाते थे।
जूदेव सिंह के पुत्र भी अपने पिता की ही तरह घर वापसी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप सें शामिल हैं। उन्होने मंगलवार को होने वाले मोहन भागवत के इस दौरे को समस्त आदिवासी समुदाय के लिए एक सम्मान बताया है। 16 नवंबर को भागवत अंबिकापुर में संघ पदाधिकारियों एवं कार्यक्रताओं के साथ बैठक कर उसकी अध्यक्षता करेंगे।

 

 

 

Advertisement