राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम 'भविष्य का भारत' में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि संघ जाता-पात को नहीं मानता. आज संघ में हर जाति के कार्यकर्ता हैं. वहीं उन्होंने गौ हत्या को लेकर कहा कि गौ रक्षकों को पहले अपने घर में गाय पालनी चाहिए.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के ‘भविष्य का भारत’ प्रोग्राम का आज तीसरा और अंतिम दिन है. ऐसे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत लोगों का संबोधन कर रहे हैं. मोहन भागवत ने कार्यक्रम में कहा कि हिंदुत्व सबको जोड़ता है. साथ ही हिंदु्त्व हर एक भारतीय के लिए है. उन्होंने आगे कहा कि हिंदुत्व ही तालमेल का आधार है. मोहन भागवत ने कहा कि संघ जाता-पात को नहीं मानता. आज संघ में हर जाति के कार्यकर्ता हैं. हिंदुत्व सबको साथ लेकर चलता है.
वहीं गौ रक्षा के नाम पर लिंचिग मामले पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि गाय की रक्षा के नाम लिंचिंग पूरी तरह गलत है. कोई अपने हाथों में कानून नहीं ले सकता. उन्होंने आगे कहा कि गौ रक्षकों को पहले अपने घर में गाय पालनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि काफी संख्या में मुस्लिम लोग भी आज गौ रक्षा कर रहे हैं. संघ प्रमुख ने आगे कहा कि गौ रक्षक अपराधी नहीं है. कई मुस्लमान गौ फिल्टर चला रहे हैं.
वहीं धर्मातरण को लेकर मोहन भागवत ने कहा कि अगर सभी धर्मों की बराबर मान्यता है तो धर्म बदलने की जरूरत क्या है. उन्होंने आगे कहा कि हमे गैरकानूनी धर्मापरिवर्तन का विरोध करना चाहिए. मोहन भागवत ने आगे कहा कि देश की आबादी को लेकर कहा कि अगर हम इस पर विशेष रूप से ध्यान नहीं देंगे तो भारत की हालत चीन जैसी हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि गैरकानूनी तरह से लोगों के देश में रहने की वजह से जनसांख्यिकीय बिगड़ा है.
RSS के कार्यक्रम में बोले मोहन भागवत- अगर देश में मुसलमान नहीं रहेंगे तो यह हिंदुत्व नहीं होगा