September 8, 2024
  • होम
  • RSS चीफ मोहन भागवत बोले- 15 सालों में भारत बनेगा अखंड राष्ट्र

RSS चीफ मोहन भागवत बोले- 15 सालों में भारत बनेगा अखंड राष्ट्र

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : April 14, 2022, 1:21 pm IST

नई दिल्ली : RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा कि आने वाले 15 सालों में भारत अखंड भारत बनेगा। उन्होंने हरिद्वार में प्रवास के दौरान कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है. आरआरएस चीफ ने कहा कि आने वाले 15 सालों में भारत अखंड भारत बनेगा और यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे. उन्होंने कहा कि हम हिंसा की बात नहीं करेंगे, लेकिन यह बात हम हाथों में डंडा लेकर कहेंगे, हमारे में मन में कोई द्वेष, शत्रुता भाव नहीं है, लेकिन दुनिया शक्ति को ही मानती है तो हम क्या करें.

15 सालों में अखडं भारत – आरआरएस चीफ

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि जो तथाकथित लोग सनातन धर्म का विरोध करते हैं, उनका भी उसमें सहयोग है. अगर वे लोग विरोध नहीं करे तो हिन्दू जगता नहीं है, क्योंकि वो सोता रहता है. उन्होंने कहा कि भारत उठेगा तो वो सिर्फ धर्म के माध्यम से ही उठेगा. RSS चीफ ने कहा कि धर्म का प्रयोजन, भारत का प्रयोजन है, धर्म के उत्थान के लिए प्रयास होगा तो ही भारत का उत्थान होगा, इसे रोकने वाले हट जाएंगे, मिट जाएंगे.

मिलकर काम करने पर 15 सालों में भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा- आरएसएस चीफ

दरअसल, आरआरएस चीफ मोहन भागवत कनखल के सन्यास रोड स्थित श्रीकृष्ण निवास एवं पूर्णानंद आश्रम में RSS प्रमुख ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी दिव्यानंद गिरी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और श्री गुरुत्रय मंदिर का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने भारत के हिन्दू राष्ट्र की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है, इसके रास्ते में जो आएंगे वह मिट जाएंगे. मोहन भागवत ने कहा कि वैसे तो संतों की ओर से ज्योतिष के अनुसार 20 से 25 साल में भारत फिर से अखंड भारत होगा ही, लेकिन यदि हम सब मिलकर इस कार्य की गति बढ़ाएंगे तो 10 से 15 साल में भारत अखंड भारत बन जाएगा.

15 साल का वादा मत करिये- संजय राउत

आरआरएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर शिवसेना नेता संजय रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि – भागवत जी 15 सालों का वादा मत करिये, 15 सालों में नहीं 15 दिनों मे कर दीजिए लेकिन, सबसे पहले पीओके को जोड़ना होगा, पाकिस्तान को जोड़ना होगा. उन्होंने ये भी कहा कि किसी ने रोका नहीं है, लेकिन 15 साल का वादा मत करिये। शिवसेना नेता ने कहा कि कश्मीरी पंडित भाईयों की घर वापसी सुरक्षित तरीके से होनी चाहिए है. उन्होंने कहा कि अंखड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखता है, हर कोई भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहता है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन