Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RSCIT Answer Key 2019 Released: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी आरएससीआईटी आंसरी की जारी, vmou.ac.in

RSCIT Answer Key 2019 Released: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी आरएससीआईटी आंसरी की जारी, vmou.ac.in

RSCIT Answer Key 2019 Released: कोटा स्थित वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने RSCIT परीक्षा के लिए आंसर की जारी की है, जिसे 8 सितंबर, 2019 को आयोजित किया गया था. ऑफिशियल अपडेट के अनुसार, VMOU,कोटा ने आधिकारिक RSCIT आंसर की 2019 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. सभी उम्मीदवार जो आरएससीआईटी 8 सितंबर परीक्षा के लिए बैठे थे, वे अपना परिणाम आरएससीआईटी की आधिकारिक वेबसाइट rmcl.vmou.ac.in पर VMOU से देख सकते हैं.

Advertisement
RSCIT Answer Key 2019 Released
  • September 12, 2019 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. आरएससीआईटी 2019 की ऑफिशियल आंसर की आरकेसीएल 8 सितंबर एग्जाम के लिए जारी की गई है. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर RSCIT 2019 आंसर की जारी की है. सितंबर एग्जाम के लिए RSCIT VMOU आसंर की 2019 पुराने के साथ-साथ नए सिलेबस के लिए भी जारी किया गया है. वीओएमयू द्वारा आयोजित सभी आरकेसीएल परीक्षाओं की तरह, 8 सितंबर परीक्षा की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट यानी rkcl.vmou.ac.in पर ऑनलाइन घोषित की गई है. कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आरकेसीएल आंसर की 2019 को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

आरएससीआईटी आंसर की 2019 को वीएमओयू द्वारा पीडीएफ लिस्ट के रूप में जारी किया जाएगा, जिसमें आरकेसीएल 8 सितंबर परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर होंगे. आंसर कीमें दिए गए सही उत्तरों का उपयोग करके, जो उम्मीदवार 8 सितंबर 2019 को आरकेसीएल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अंतिम रिजल्ट में परीक्षा में प्राप्त होने वाले स्कोर का अनुमान लगा सकेंगे. 8 सितंबर परीक्षा के सभी सेट की आंसर की, जैसे सेट ए, सेट बी, सेट सी और सेट डी जारी की गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आंसर की जांच सावधानीपूर्वक करें.

How to download RSCIT Answer Key 2019 online – आरएससीआईटी आंसर की 2019 ऑनलाइन ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार जो आरकेसीएल 8 सितंबर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आरएससीआईटी आंसर की 2019 को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rkcl.vomu.ac.in पर जाएं
स्टेप 2: नोटिस सेक्शन के लिकं क्लिक करें
स्टेप 3: RSCIT आंसर 8 सितंबर 2019 परीक्षा पर क्लिक करें
स्टेप 4: RSCIT आंसर की 2019 पेज खुल जाएगा
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए आंसर की 2019 डाउनलोड करें

RSCIT उत्तर कुंजी 2019 को वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराने के साथ, यूनिवर्सिटी उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका देगा. संबंधित शिकायतों के लिए आप विश्वविद्यालय की rscitexamvomu.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

CMCH Vellore Recruitment 2019: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल वेल्लोर ने सोशल वर्कर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.cmch-vellore.edu पर करें अप्लाई

Sundargarh District Court Recruitment 2019: सुंदरगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.districts.ecourts.gov.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement