नई दिल्ली. RRC Group D Recruitment 2019: आरआरसी ग्रुप डी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से उन उम्मीदवारों को दोबारा मौका मिलेगा जिनका आवेदन पत्र किन्हीं कारणों के चलते निरस्त हो गया है. आरआरसी ग्रुप डी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन फॉर्म का स्टेट्स 17 अगस्त 2019 से 23 अगस्त 2019 तक देख सकेंगे. एप्लिकेशन स्टेट्स का लिंक चालू हो गया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार संबंधित क्षेत्र की रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लिकेशन स्टेट्स देख सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जा सकते हैं.
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नो ऑब्जेक्शन विंडो उपलब्ध होने के बाद उम्मीदवार द्वारा आवेदन पत्र को लेकर की गई शिकायत पर अंतिम फैसला रेलवे अथॉरिटी की तरफ से लिया जाएगा. उम्मीदवारों द्वारा की गई शिकायत पर रेलवे द्वारा आवेदन पत्र का जांच की जाएगी और बताया जाएगा कि किन कारणों के चलते आवेदन पत्र निरस्त किया गया है. इससे पहले भी रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से शिकायत करने के लिए उम्मीदवारों को मौका दिया गया था.
RRC Group D Application Status 2019 देखने के लिए अपनाए ये तरीका
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड के सभी क्षेत्रीय जोनों की आधिकारिक वेबसाइट पर आरआरसी ग्रुप डी एप्लिकेशन फॉर्म का स्टेट्स लिंक दिया गया है. उम्मीदवार अपने संबंधित क्षेत्र की वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लिकेशन फॉर्म का करंट स्टेस्ट देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 103769 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जल्द कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. सीबीटी टेस्ट के बाद फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
View Comments
Vop.Dabra bus stand