RRB RRC Group D: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के पदों पर आवेदन करने वाले लगभग 1 लाख अभ्यर्थियों का फॉर्म रद्द कर दिया है. रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने फॉर्म का स्टेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. RRB RRC Group D: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने ग्रुप डी के लिए लगभग 1 लाख फॉर्म निरस्त कर दिया है. भारतीय रेलवे की मानें तो बोर्ड ने फॉर्म में गलत फोटो लगाने की वजह से करीब 1 लाख अभ्यर्थियों का फॉर्म निरस्त कर दिया था. आरआरबी रेलवे ग्रुपी डी आवेदन निरस्त होने की वजह से अभ्यर्थी निराश हैं और वो फॉर्म में करेक्शन के लिए बोर्ड से एक और मांग रहे हैं. हालांकि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को शिकायत दर्ज कराने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया था. लेकिन 31 जुलाई तक सिर्फ 40 हजार अभ्यर्थियों ने ही शिकायत दर्ज किया.
31 जुलाई तक दर्ज किए गए गलत फॉर्म पर आपत्तियां की जांच रेलवे बोर्ड करेगा. अगर अभ्यर्थियों की तरफ से दर्ज की गई अपत्तियां सही पाई जाती हैं तो रेलवे विभाग फॉर्म करेक्शन के लिए लिंक जारी करेगा. हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से जारी ग्रुप डी पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcb.gov.in समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई फॉर्म में करेक्शन से संबंधित कोई सूचना न छूटने पाए.
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे भर्ती ग्रुप डी भर्ती के तहत कुल 1,03,769 पदों पर नियुक्तियां करेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के पदों पर कुल 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के पदों पर आवदेन करने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने फॉर्म का स्टेट्स चेक कर सकते हैं. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर फॉर्म का स्टेट्स चेक करन के लिए लिंक जोन वाइज दिया गया है.