नई दिल्ली. हाल ही में भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने खाली पदों पर 91,000 से भी ज्यादा भर्तियां निकाली हैं. इसके साथ ही रेलवे ने एक और खुशखबरी देते हुए इन भर्तियों के लिए आयु सीमा भी बढ़ा दी है. असिस्टेंट लोको पायलट की पोस्ट के लिए अनारक्षित श्रेणी के लोगों की आयु सीमा को 28 से बढ़ाकर 30 कर दिया गया है, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए इसे 33 साल, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के लिए इसे 35 साल कर दिया गया है. इसके अलावा लेविल-1 पोस्ट के लिए अनारक्षित श्रेणी के लोगों की आयु सीमा को 31 वर्ष से बढ़ाकर 33 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए इसे 36 साल जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के लिए इसे 38 वर्ष कर दिया गया है. बता दें कि इलाहाबाद समेत देश के सभी आरआरबी द्वारा एएलपी और तकनीशियन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं
रेलवे ने ये नौकरियां 10वीं पास भारतीय रेल में नौकरी इच्छुक लोगों के लिए निकाली हैं. इन पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों को रेलवे बोर्ड की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन करना चाहिए. गौरतलब है कि हाल ही में एक अन्य जानकारी में मालूम हुआ है कि रेलवे ने आवेदन शुल्क पांच गुना बढ़ा दिया है.
वहीं इस बदलाव को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से लगातार हो रही शिकायत और परेशानी को देखते हुए आरआरबी ने स्पष्टीकरण भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि साल 2015 में एएलपी और तकनीशियन की भर्ती के लिए सामान्य अभ्यर्थियों की आयु सीमा 30 की गई थी तब स्पष्ट किया गया था कि यह व्यवस्था केवल 3 सालों कर के लिए है. 2015 के पहले अधिकतम आयु सीमा 27 साल थी और अब आने वाले साल में आयु सीमा 27 ही की जाएगी.
भारतीय रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्तियां, इस तारीख से पहले करें आवेदन
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…