Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RRB recruitment 2018: रेलवे में एएलपी और तकनीशियन वैकेंसियों में होगी बढ़ोत्तरी, 26,502 की जगह 60,000 पदों पर भर्ती

RRB recruitment 2018: रेलवे में एएलपी और तकनीशियन वैकेंसियों में होगी बढ़ोत्तरी, 26,502 की जगह 60,000 पदों पर भर्ती

RRB recruitment 2018: भारतीय रेलवे आरआरबी समूह सी एएलपी, तकनीशियन (सीएन 01/2018) पदों में बढ़ोत्तरी करने पर विचार कर रहा है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अब रेलवे में 26,502 की जगह 60,000 वैकंसियों के लिए भर्ती हो सकती है. आरआरबी भर्ती 2018 के तहत सहायक लोको पायलटों और तकनीशियनों की 26,502 रिक्तियों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट की पहली परीक्षा 9 अगस्त से होगी.

Advertisement
RRB recruitment 2018
  • August 2, 2018 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB recruitment 2018: भारतीय रेलवे समूह सी सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियनों के लिए 26,502 वैकेंसियों को 60,000 तक बढ़ाने की योजना बना रहा है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने इस साल मार्च में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के लिए एक लाख से ज्यादा नौकरियों की भर्ती के लिए दो अधिसूचनाएं जारी की थीं. विस्तृत अधिसूचना आरआरबी द्वारा जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है.

आरआरबी ने कहा है कि बढ़ी वैकेंसियों के बारे में विस्तृत विवरणों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा. भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलटों और तकनीशियनों की 26,502 रिक्तियों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित होगी. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 05 अगस्त को जारी किए जाएंगे.

आरआरबी भर्ती 2018:- परीक्षा कार्यक्रम
सीबीटी की अवधि:- 60 मिनट (पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट, लेखक के साथ)
प्रश्नों की संख्या:- 75
प्रश्नों के प्रकार:- बहुविकल्पीय
नकारात्मक अंकन:- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3

समूह सी पदों के लिए लगभग 47 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. भारतीय रेलवे ने सूचित किया है कि 200 लाख किलोमीटर के भीतर 34 लाख उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है. जिनमें 99 प्रतिशत विकलांग व्यक्ति और महिला उम्मीदवार हैं, जिन्हें 200 किमी के भीतर केंद्र आवंटित किए गए हैं.

AFCAT 2 2018 Admit Card: भारतीय वायु सेना ने जारी किए एएफसीएटी-2 परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र @ afcat.cdac.in

Rajasthan REET 3rd Grade Teacher Recruitment 2018: राजस्थान में तीसरे ग्रेड के 28000 शिक्षकों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

NEET Second Counselling Result 2018: एनईईटी 2018 काउंसलिंग के दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी

Tags

Advertisement