RRB Railway Paramedical Answer Key 2019 Released: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा 2019 की आंसर की जारी कर दी है. कुछ महीनों पहले ही रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी आधारित परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा दे चुके उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.
RRB Railway Paramedical Answer Key 2019 Released: आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा 2019 की आंसर की इंतजार कर उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा 2019 की आंसर की जारी कर दी है. कुछ महीनों पहले ही रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी आधारित परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. हालांकि आंसर की के लिंक आज ही एक्टिवेट होने थे लेकिन अभी तक आरआरबी की वेबसाइट पर आंसर की का लिंक एक्टिवेट नहीं हुआ है. परीक्षा दे चुके उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा 2019 की आंसर की का लिंक 8 अगस्त 2019 को 11 बजकर 39 मिनट पर चालू हो जाएगा. लिंक चालू होने के बाद उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे. अगर किसी उम्मीदवार द्वारा दिए गए जवाब आंसर की के जवाब से मेल नहीं खाते हैं तो उसके पास अपील करने के लिए समय होगा. उम्मीदवार 8 अगस्त को ही आंसर की में सुधार को लेकर अपील दाखिल कर सकेंगे. उम्मीदवार को अपील करने के लिए 50 रुपए शुल्क के रूप में चुकाने होंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=0HunFZCzlDQ
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा में 4.39 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार का 62 फीसदी महिला उम्मीदवार थी. उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 64596, उसके बाद राजस्थान से 62772 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1937 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी.
https://www.youtube.com/watch?v=zKsXxHakCnQ
RRB Railway Paramedical Answer Key 2019 ऐसे करें डाउनलोड