नई दिल्ली. RRB Paramedical Result 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 25 अगस्त को जारी कर सकता है. हालांकि भारतीय रेलवे बोर्ड की तरफ से पैरामेडिकल रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पैरामेडिकल सीबीटी रिजल्ट 25 अगस्त को जारी किया जा सकता है. आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी रिजल्ट 25 अगस्त को जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगा.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से आरआरबी पैरामेडिकल की परीक्षा विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर 19 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित की गई थी. आरआरबी पैरामेडिकल की परीक्षा में विभिन्न परीक्षा केंद्रों से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आरआरबी पैरामेडिकल के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2 और मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड इस भर्ती के जरिए पैरामेडिकल के कुल 1937 पदों पर नियुक्तियां करेगा.
आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो जनरल कैटगरी के अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास होने के लिए 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी और अनुसूचित जाति यानी एससी वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 30 प्रतिशत है. इसी तरह अनुसूचित जनजाति यानी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी परीक्षा 2019 में क्वालिफाई करने के लिए 25 प्रतिशत मार्क्स लाना आवश्यक है.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…