Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RRB NTPC Admit Card 2019: आरआरबी करेगा भारतीय रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 जारी, डाउनलोड करने के लिए क्षेत्रीय वेबसाइट के लिंक जानें यहां rrbcdg.gov.in

RRB NTPC Admit Card 2019: आरआरबी करेगा भारतीय रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 जारी, डाउनलोड करने के लिए क्षेत्रीय वेबसाइट के लिंक जानें यहां rrbcdg.gov.in

RRB NTPC Admit Card 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी भारतीय रेलवे में एनटीपीसी पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर रहा है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in और कई क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे. जानें क्षेत्रीय वेबसाइट जिस पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे और कैसे एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.

Advertisement
RRB NTPC Admit Card 2019
  • June 5, 2019 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी जल्द ही गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) परीक्षा 2019 के लिए हॉल टिकट जारी करेगा. इस साल आवेदन करने वाले उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in और क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी होने के बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इस साल, आरआरबी/ सीईएन 01/2019 के तहत गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) के लिए कुल 35,208 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. सीईएन 01/2019 अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा जून से सितंबर 2019 के महीने के बीच आयोजित की जाएगी.

आरआरबी सीबीटी 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा. प्रथम चरण की परीक्षा में सामान्य जागरूकता (40 अंक) से एक वस्तुनिष्ठ पेपर 100 प्रश्न होंगे, गणित (30 अंक) और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (30 अंक). गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन किया जाएगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के एक तिहाई अंक प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिया जाएगा. आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी चरण 1 परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी चरण 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी 2019 परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क सह के लिए बुलाया जाएगा. टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर), ट्रेनों के क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए दो चरण सीबीटी होंगे, उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच होगी.

उम्मीदवार तालिका में नीचे दिए गए संबंधित आरआरबी लिंक के माध्यम से रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड पोस्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

आरआरबी अहमदाबाद www.rrbahmedabad.gov.in

आरआरबी अजमेर www.rrbajmer.gov.in

आरआरबी इलाहाबाद www.rrbald.gov.in

आरआरबी बैंगलोर www.rrbbnc.gov.in

आरआरबी भोपाल www.rrbbpl.nic.in

आरआरबी भुवनेश्वर www.rrbbbs.gov.in

आरआरबी बिलासपुर www.rrbbilaspur.gov.in

आरआरबी चंडीगढ़ www.rrbcdg.gov.in

आरआरबी चेन्नई www.rrbchennai.gov.in

आरआरबी गोरखपुर www.rrbgkp.gov.in

आरआरबी गुवाहाटी www.rrbguwahati.gov.in

आरआरबी जम्मू श्रीनगर www.rrbjammu.nic.in

आरआरबी कोलकाता www.rrbkolkata.gov.in

आरआरबी मालदा www.rrbmalda.gov.in

आरआरबी मुंबई www.rrbmumbai.gov.in

आरआरबी मुजफ्फरपुर www.rrbmuzaffarpur.gov.in

आरआरबी पटना www.rrbpatna.gov.in

आरआरबी रांची www.rrbranchi.gov.in

आरआरबी सिकंदराबाद www.rrbsecunderabad.nic.in

आरआरबी सिलीगुड़ी www.rrbsiliguri.org

आरआरबी तिरुवनंतपुरम www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

आरआरबी ने जनवरी 2019 के महीने में विभिन्न पदों के लिए लगभग 35,208 एनटीपीसी रिक्तियों को जारी किया था. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथि 2019, वेन्यू एडमिट कार्ड में उपलब्ध होगा. रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैक रखने की सलाह दी जाती है.

Rajasthan RBSE 8th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट आज होगा घोषित, इन वेबसाइट पर करें चेक www.rajresults.nic.in

NTA NEET 2019 result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए आज जारी करेगी नीट 2019 परिणाम, जानें ntaneet.nic.in से कैसे डाउनलोड करें स्कोर

Tags

Advertisement