RRB NTPC 2019 Exam Date: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी एग्जाम की डेट ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर अक्टूबर में जारी करेगा. एग्जाम डेट जारी होने के बाद अभ्यर्थी पूरी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. RRB NTPC 2019 Exam Date: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड यानी कि आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट अभी नहीं जारी करेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो एऩटीपीसी एग्जाम दिसंबर महीने में आयोजित किया जा सकता है. हालांकि विभाग की तरफ से अभी एग्जाम डेट निर्धारित नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट अक्टूबर तक घोषित की जा सकती है. आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड इस भर्ती के जरिए कुल 35,277 पदों पर नियुक्तियां करेगा. इनमें से 10,628 पद 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए हैं, जबकि 24,649 पदों पर भर्तियां ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के तहत की जाएगी. इस समय भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी जेई सीबीटी-2 एग्जाम, आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन एग्जाम आयोजित कराने में जुटा हूआ है.
आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड : RRB NTPC 2019 Exam Admit Card How to Download