RRB NTPC 2019 Exam Date: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी (Exam) सीबीटी-1 एग्जाम डेट फरवरी-मार्च 2020 में जारी किया जा सकता है. इसलिए अभ्यर्थियों को एग्जाम डेट के लिए अभी कम से कम 3 महीने का इंतजार करना पड़ेगा.
नई दिल्ली. RRB NTPC 2019 Exam Date: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी (Exam) सीबीटी-1 एग्जाम डेट ऑफिशियल वेबसाइट पर फरवरी-मार्च में जारी की जाएगी. एग्जाम डेट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकेंगे. हालांकि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम डेट जारी करने को लेकर किसी भी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन एक डेली न्यूजपेपर की मानें तो एनटीपीसी एग्जाम फरवरी और मार्च में जारी किया जा सकता है. आपको बता दें कि एनटीपीसी एग्जाम जून और जुलाई 2019 में संभावित थी, लेकिन विभाग किसी कारण की वजह से एग्जाम आयोजित नहीं कर सका.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो इस भर्ती के लिए कुल 1 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जबकि भर्ती सिर्फ 35,000 पदों पर होनी हैं. फरवरी मार्च में अगर एग्जाम डेट जारी किया जाता है तो विभाग द्वारा एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजनल वेबसाइट पर एग्जाम से 15 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. अगर कोई अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा में पास नहीं होता है तो उसे आगे नहीं दिया जाएगा. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड इस भर्ती के जरिए कुल 35 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां करेगा. ये नियुक्तियां रेलवे के रिजनल जोन्स में की जाएंगी.
also read: UPTET Admit Card 2019: उत्तर प्रदेश टीईटी 2019 एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, डाउनलोड updeled.gov.in
आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड : RRB NTPC 2019 Exam admit card how to Download