Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RRB JE Recruitment Notification 2018-19: आरआरबी जूनियर इंजीनियर के 14059 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन

RRB JE Recruitment Notification 2018-19: आरआरबी जूनियर इंजीनियर के 14059 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन

RRB JE Recruitment Notification 2018-19: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी जेई/ डीएमसी/ सीएमए के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेगा. इस माह की 29 तारीख को 14059 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
rrb
  • December 21, 2018 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे में एक बार और भर्तियां निकली है. दरअसल ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी जेई/ डीएमसी/ सीएमए के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेगा. इस महीने के आखिरी शनिवार यानी 29 दिसंबर को आरआरबी जेई रोजगार समाचार पत्र में अधिसूचना जारी करेगा. ये अधिसूचना आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी. आरआरबी जेई के लिए आवेदन पत्र अधिसूचना जारी होने के कुछ दिन बाद उपलब्ध होने की उम्मीद है. हालांकि, बोर्ड इसे उसी दिन भी जारी कर सकता है. पिछले सप्ताह जेई रिक्रूटमेंट को लेकर आरआरबी के अधिकारियों के बीच एक आंतरिक नोटिस सर्कुलेट किया गया है. ये नोटिस किसी प्रकार से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पहुंच गया. जिसके बाद से रिक्रूटमेंट को लेकर चर्चाएं शुरु हो गईं.

हालांकि ये नोटिस फर्जी नहीं था लेकिन इसे थोड़ा संशोधिक करके सबसे सामने जारी किया जाना था. इसके कुछ पहले बदले जा सकते थे. ये भर्ति 14059 पदों पर होनी है जिनमें से कुल 877 9 जूनियर इंजीनियर होंगे. इसके अलावा सीएमडीएस के लिए 162 पद हैं. वहीं डीएमएस के लिए वे 294 पद हैं. सीएमए और सीएमएस के लिए 481 और 39 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके अलावा सीनियर सेक्शन इंजीनियर के लिए 4304 पद खाली हैं.

आवेदन भरने के लिए एक्स सर्विसमैन, एससी, एसटी, पीड्ब्लूडी, महिला, ट्रांसजेंडर, माइनरिटी और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए फीस 250 रुपये है जबकि अन्य के लिए यह 500 रुपये है.

RRB ALP Revised Result 2018 LIVE Updates: आज घोषित होंगे आरआरबी एलएलपी एग्जाम के नतीजे, ऐसे देेेखें रिजल्ट rrbcdg.gov.in

RRB Recruitment 2018: रेलवे ने निकाली बंपर नौकरियां, बस इतनी होनी चाहिए क्वॉलिफिकेशन

Tags

Advertisement