RRB JE DV 2019 Exam Date Preponed: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की परीक्षा की तिथि बदल दिया है. नए शेड्यूल की मानें तो आरआरबी जेई डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली. RRB JE DV 2019 Exam Date Preponed: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर यानी कि जेई पदों पर भर्तियों के लिए आयोजित की जा रही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की परीक्षा प्रीपोन्ड कर दिया है. आरआरबी जेई डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिवाइज्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ पर पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है. अगर दी गई तारीख पर कोई भी अभ्यर्थी नहीं उपस्थित होता है तो विभाग द्वारा उसे अनुपस्थित माना जाएगा और इसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी.
पहले जारी शेड्यूल की मानें तो रेलवे जेई डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की जानी थी, लेकिन नए शेड्यूल के मानें तो अब डॉ़क्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो संबंधित शेड्यूल की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से आरआरबी जेई डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की परीक्षा 23 जून से 14 जून तक आयोजित की गई थी. आरआरबी जेई डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का एडमिट कार्ड विभाग पहले ही जारी कर चुका है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
आरआरबी जेई डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट यहां देखें: RRB JE DV 2019 Exam Documents List
आरआरबी जेई डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. मेडिकल टेस्ट की परीक्षा के लिए कुल 24 रुपये फीस देना पड़ेगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है.