Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RRB JE CBT 2 Result 2019 Declared: रेलवे आरआरबी जेई सीबीटी 2 रिजल्ट हुआ जारी, इन रीजनल वेबसाइट्स पर करें चेक

RRB JE CBT 2 Result 2019 Declared: रेलवे आरआरबी जेई सीबीटी 2 रिजल्ट हुआ जारी, इन रीजनल वेबसाइट्स पर करें चेक

RRB JE CBT 2 Result 2019 Declared: Railway Recruitment Board released Junior Engineer Result: रेलवे भर्ती बोर्ड (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) ने आरआरबी जेई सीबीटी 2 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी जूनियर इंजीनियर यानी जेई सीबीटी 2 परीक्षा दी है वे बोर्ड की तमाम रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी की तमाम रीजनल वेबसाइट्स की लिस्ट नीचे दी जा रही है.

Advertisement
RRB JE CBT-2 Result 2019
  • November 1, 2019 7:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली.RRB JE CBT 2 Result 2019 Declared: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जेई सीबीटी-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी जूनियर इंजीनियर सीबीटी लेवल 2 परीक्षा दी है वे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तमाम रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आरआरबी जेई परीक्षा के जरिए रेलवे में जूनियर इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर आईटी, डिपो मटेरिलय सुपरिंटेंडेट (डीएमएस) और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) के पदों के जरिए भर्ती की जानी है.

जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी जेई सीबीटी-2 परीक्षा पास की है, उन्हें डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने ऑरिजिनल डॉक्युमेंट्स और एजुकेशन सर्टिफिकेट्स को वैरिफाई करवाना होगा. रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही आरआरबी जेई डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर तारीखों का एलान करेगा.

डॉक्यूमेंट वेरिफिेकशन होने के बाद अभ्यर्थियों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनाकर जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी.

इन रीजनल वेबसाइट्स पर चेक करें RRB JE CBT 2 Result 2019-

– आरआरबी अहमदाबाद जोन www.rrbahmedabad.gov.in
– आरआरबी अजमेर जोन www.rrbajmer.gov.in
– आरआरबी इलाहाबाद जोन www.rrbald.gov.in
– आरआरबी बैंगलोर जोन www.rrbbnc.gov.in
– आरआरबी भोपाल जोन www.rrbbpl.nic.in
– आरआरबी भुवनेश्वर जोन www.rrbbbs.gov.in
– आरआरबी बिलासपुर जोन www.rrbbilaspur.gov.in
– आरआरबी चंडीगढ़ जोन www.rrbcdg.gov.in
– आरआरबी चेन्नई जोन www.rrbchennai.gov.in
– आरआरबी गोरखपुर जोन www.rrbgkp.gov.in
– आरआरबी गुवाहाटी जोन www.rrbguwahati.gov.in
– आरआरबी जम्मू श्रीनगर जोन www.rrbjammu.nic.in
– आरआरबी कोलकाता जोन www.rrbkolkata.gov.in
– आरआरबी मालदा जोन www.rrbmalda.gov.in
– आरआरबी मुंबई जोन www.rrbmumbai.gov.in
– आरआरबी मुजफ्फरपुर जोन www.rrbmuzaffarpur.gov.in
– आरआरबी पटना जोन www.rrbpatna.gov.in
– आरआरबी रांची जोन www.rrbranchi.gov.in
– आरआरबी सिकंदराबाद जोन www.rrbsecunderabad.nic.in
– आरआरबी सिलीगुड़ी जोन www.rrbsiliguri.org
– आरआरबी तिरुवनंतपुरम जोन www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने जेई, डीएमएस और सीएमए के पदों पर भर्ती के लिए इस साल अगस्त महीने में सीबीटी-2 परीक्षा आयोजित की थी. 26 सितंबर को आरआरबी जेई सीबीटी 2 की प्री आंसर की जारी की गई थी. जिसके बाद अभ्यर्थियों से उत्तर कुंजी पर आपत्ति मांगी गई थी. आरआरबी ने अक्टूबर में सीबीटी 2 एग्जाम की फाइनल आंसर की जारी की और अब उसके आधार पर जेई सीबीटी-2 का रिजल्ट भी जारी कर दिया है.

Also Read ये भी पढ़ें-

बिहार पुलिस में निकली है मोबाइल स्कावयड कांस्टेबल पदों पर वैकेंसी

एसएससी स्टेनोग्राफर 2019 ग्रेड सी और डी एग्जाम एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, डाउनलोड ssc.nic.in

Tags

Advertisement