RRB Group D Results, Group C Answer Key 2018-19: भारतीय रेलवे बोर्ड इस समय बड़े पैमानें पर भर्तियां कर रहा है. आरआरबी के अधिकारी अंगराज मोहन की मानें तो विभाग ग्रुप डी रिजल्ट 17 फरवरी को जारी कर सकता है. आरआरबी द्वारा रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट की घोषणा जोन वाइज RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in) की जाएगी. रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. RRB Group D Results, Group C Answer Key 2018-19: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिस की मानें तो वर्तमान समय में रेलवे भर्ती बोर्ड बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान चला रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि ग्रुप सी, डी की भर्ती प्रक्रिया अगस्त 2019 तक पूरी कर ली जाएगी. आरआरबी के अधिकारी अंगराज मोहन ने कहा कि रिजल्ट 17 फरवरी तक विभाग जारी कर सकता है. रिजल्ट में किसी भी प्रकार कोई गलती न हो इसके लिए विभाग सावधानी भी बरत रहा है. रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB Group D Results, Group C Answer Key 2018-19 Pay Grade (आरआरबी ग्रुप डी सैलरी एंड पे ग्रेड)
भारतीय रेलवे बोर्ड भर्ती परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थियों को उनके रैंक के हिसाब पे ग्रेड दिया जाएगा.
-पे स्केल 1- 15,600 से 60,600
-पे स्केल 2 – 29,900 से 104400
-पे स्केल 3 – 46800 से 1,17,300
Websites to check result (रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट)
भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा रीजन वाइज किया जाएगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर रीजन वाइज लिंक दिया गया है- RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org). Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in).
RRB Group D Results, Group C Answer Key 2018-19 Job Benefits (जॉब बेनीफिट)
-ग्रुप डी पास करने वाले अभ्यर्थियों को 18000 रुपये न्यूनतम वेतन दिया जाएगा.
-चयनिय होने वाले अभ्यर्थियों को मिलेंगी ये सुविधाएं.
-आरआरबी ग्रुप डी में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.
-आरआरबी ग्रुप डी में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को डियरनेस अलाउंस भी दिए जाएंगे.
-आरआरबी ग्रुप डी में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को ट्रवेल अलाउंस भी दिए जाएंगे.
-आरआरबी ग्रुप डी में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को हाउस रेंट अलाउंस भी दिए जाएंगे.
-आरआरबी ग्रुप डी में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को नाइट ड्यूटी के लिए अलाउंस भी दिए जाएंगे.
-फिक्सड कॉनवेंस अलाउंस दिया जाएगा.
-छुट्टियों सें संबंधित कंपेनसेशन भी दिया जाएगा.
भारतीय रेलवे बोर्ड इस 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियां कर रहा है. इसके लिए विभाग जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगा. विभाग द्वारा ये भर्तियां रेलवे की विभिन्न विभागों में करेगा. 2019 में रेलवे विभाग कुल 2 लाख 50 हजार पदों पर भर्तियां करेगा.
RRB Group C 2nd stage CBT answer key (भारतीय रेलवे बोर्ड ग्रुप सी सेकेंड स्टेज आंसर की)
विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट की मानें तो आरआरबी ग्रुप सी सेकेंड स्टेज सीबीटी परीक्षा आंसर की 17 फरवरी 2019 को जारी कर सकता है. विभाग द्वारा यह रिजल्ट रीजन वाइज जारी किया जाएगा.
RRB NTPC Recruitment 2019: आरआरबी एनटीपीसी 2019 रिक्रूटमेंट 23 फरवरी से भरे जाएंगे फॉर्म
https://www.youtube.com/watch?v=jEM6GNIFrY0