RRB Group D results 2018-19 Date: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) रेलवे ग्रुप डी 2018-19 का रिजल्ट 27 या 28 फरवरी को घोषित करेगा. रेलवे ग्रुप डी 2018-19 लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल rrcb.gov.in वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
नई दिल्ली. RRB Group D results 2018-19 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी परीक्षा 2018-19 का रिजल्ट फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी कर सकता है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट की मानें तो ग्रुप डी का रिजल्ट 27 या 28 फरवरी 2019 को घोषित किया जाएगा. आरआरबी द्वारा ग्रुप डी का रिजल्ट जोन वाइज घोषित किया जाएगा. रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी समय-समय पर बिभाग की ऑफिसियल वेबसाइट rrcb.gov.in चेक करते रहें. भारतीय रेलवे द्वारा रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट rrcb.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी (RRB) रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का परिणाम फरवरी महीने के अंत में हर हाल में घोषित किया जा सकता है, क्योंकि 2019 लोकसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से चुनाव आयोग मार्च मे आचार संहिता लगा देगा. आरआरबी ग्रुप डी लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. भारतीय रेलवे भार्ती बोर्ड द्वारा फाइनल रिजल्ट लिखित और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट को मिलाकर घोषित किया जाएगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की गई ग्रुप डी की परीक्षा में देश भर 1.8 करोड़ अभ्यर्थी शामिल हुए थे. भारतीय रेलवे द्वारा ग्रुप डी 2018-19 भर्ती के जरिए कुल 62,907 पद भरें जाएंगे.
पीईटी टेस्ट की क्राइटेरिया (Criteria for PET test)
पुरुष- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलो वजन लेकर 100 मीटर चलना होगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करना होगा.
महिला- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) की परीक्षा में शामिल होने वाली महिला अभ्यर्थियों को 20 किलो वजन के साथ 100 मीटर चलना होगा. इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों को 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करना होगा.
https://www.youtube.com/watch?v=DOarMFAp7Qc