नई दिल्ली. RRB Group D Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट घोषित कर दिया है. करीब 1 करोड़ 17 लाख अभ्यर्थियों ने आरआरबी ग्रुप डी के लिए आवेदन किया था. दी थी. इन अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है. आप रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcb.gov.in पर जाकर विभिन्न राज्यों के रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आरआरबी ने ग्रुप डी के लिए 2018 में 62 हजार 907 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली थी. जिसके लिए 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किए. जो रेलवे में काम करने के इच्छुक हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है. आइए आपको बताते हैं कि आरआरबी ग्रुप डी की अपेक्षित कटऑफ क्या है.
आपको बता दें कि हर क्षेत्र की कट ऑफ अलग-अलग होती है, हालांकि इनमें कुछ ही अंकों का अंतर होता है. मतलब यह कि आपने जिस क्षेत्र के लिए आवेदन किया है और वहां रिक्तियां कम है तो उस क्षेत्र का कट ऑफ हाई होगा. वहीं अगर उस क्षेत्र में रिक्तियां ज्यादा हैं और आवेदन कम आए हैं तो उस क्षेत्र का कट ऑफ कम होगा. आप पिछली कट ऑफ के आधार पर इस वर्ष के परिणाम का अनुमान लगा सकते हैं.
RRB ग्रुप डी की अनुमानित कट ऑफ-
सामान्य वर्ग: 71-76 प्रतिशत
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी): 65-70 प्रतिशत
अनुसूचित जाति वर्ग (एससी): 58-63 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति वर्ग (एसटी): 49-54 प्रतिशत
RRB ग्रुप डी की साल 2013-14 की कट ऑफ नई दिल्ली क्षेत्र में ये थी-
सामान्य वर्ग – 87.65 प्रतिशत
ओबीसी वर्ग – 81.67 प्रतिशत
एससी वर्ग – 77.23 प्रतिशत
एसटी वर्ग – 67.49 प्रतिशत
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…