RRB Group D Result 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. आरआरबी के क्षेत्रीय कार्यालयों के पर जाकर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक सकते हैं. यहां जानिए आरआरबी के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के आधिकारिक वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक. आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक @ rrbcdg.gov.in
नई दिल्ली.RRB Group D Result 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB Group D) ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट आज यानी कि रविवार को किसी भी समय जारी किया जा सकता है. रेलवे में ग्रुप डी पद के लिए आयोजित हुई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम रेलवे भर्ती बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी अंगराज मोहन ने पूर्व में बयान जारी कर कहा था कि आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का परिणाम 17 फरवरी को जारी किया जाएगा. अधिकारी के बयान के अनुसार परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा.
गौरतलब हो कि आरआरबी की ओर से निकाली गई ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा के लिए 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. वहीं 1.17 करोड़ उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे. यह परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुआ था. उम्मीदवारों की भारी संख्या को देखते हुए ग्रुप डी की परीक्षा लगतार तीन महीने तक चली थी. 17 सितंबर से शुरू हुई आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 17 दिसंबर को समाप्त हुआ था. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों से आग्रह है कि वो आरआरबी की आधिकारीक वेबसाइट rrbcdg.gov.in को चेक करते रहे.
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक – RRB Group D Result 2018
बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट रेलवे भर्ती बोर्ड की क्षेत्रीय कार्यालयों की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. आरआरबी के कुल 21 क्षेत्रीय कार्यालय है, जिनकी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जा सकता है. आरआरबी के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है, जिस पर क्लिक कर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
IIMC Alumni Meet Connections 2019: रविवार को होगा ईमका कनेक्शन्स में इफको ईमका अवार्ड्स 2019 का ऐलान
https://www.youtube.com/watch?v=wHiqiZ-y8Ac