Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RRB Group D Notification 2019: आरआरसी ग्रुप सी 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए 12 मार्च को जारी करेगा नोटिफिकेशन, जानें पूरी डिटेल्स @rrcnr.org

RRB Group D Notification 2019: आरआरसी ग्रुप सी 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए 12 मार्च को जारी करेगा नोटिफिकेशन, जानें पूरी डिटेल्स @rrcnr.org

RRC Group D Recruitment 2019: भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ( RRC) ग्रुप डी में 1 लाख पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 12 मार्च 2019 को जारी करेगा. आरआरसी ग्रुप डी के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcnr.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
RRC Group D Recruitment 2019
  • March 10, 2019 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB Group D Notification 2019: भारतीय रेलवे भर्ती सेल (RRC) ग्रुप डी के तहत 1 लाख पदों पर भर्तियां 2019 में करेगा. आरआरआसी ग्रुप डी 2019 1 लाख पदों पर भर्तियों के लिए आरआरसी 12 मार्च 2019 को नोटिफिकेशन जारी करेगा. आरआरसी ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए आरआरसी ने आज ही घोषणा किया है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए. फॉर्म भरने और आर्हता संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcnr.org पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

भारतीय रेलवे भर्ती सेल की तरफ से पिछले वर्ष 63000 पदों पर भर्तियां निकली थी. भारतीय रेलवे में इस बार भर्तियां आरआरसी की तरफ से की जा रही हैं. भारतीय रेलवे ग्रुप डी में भर्ती के लिए रेल मंत्रालय ने हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल का गठन किया था. भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो ग्रुप डी के पदों पर भर्तियों के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 10 फिसदी आरक्षण भी दिया जाएगा.

भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स की तरफ से इन भर्तियों पर आवेदन अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcnr.org पर जाकर कर सकते हैं. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस वर्ष कुल 2.5 लाख पदों पर भर्तियां करेगा. भारतीय रेलवे 1.3 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी इन इन वेबसाइट का प्रयोग करें-

Central Railway: www.rrcer.com

North Western Railway: www.nwr.indianrailways.gov.in

Eastern Railway: www.rrcer.com

Southern Railway: www.rrcmas.in

East Central Railway: www.rrcecr.gov.in

South Central Railway: www.scr.indianrailways.gov.in

East Coast Railway: www.rrcecor.org

South Eastern Railway: www.ser.indianrailways.gov.in

Northern Railway: www.rrcnr.org

South East Central Railway: www.secr.indianrailways.gov.in

North Central Railway: www.rrcald.org

South Western Railway: www.rrchubli.in

North Eastern Railway: www.ner.indianrailways.gov.in

Western Railway: www.rrc-wr.com

Northeast Frontier Railway: www.nfr.indianrailways.gov.in

West Central Railway: www.wcr.indianrailways.gov.in

FCI Recruitment 2019: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 4103 पदों पर निकली भर्तियां, जानें एलिजिबिलिटी, क्राइटेरिया और फॉर्म भरने के स्टेप @fci.gov.in

SSC Steno Group C and D answer key 2018 Released: एसएससी स्टेनो ग्रुप सी और डी आंसर की 2018 रिलीज @www.ssc.nic.in, जानें कैसे दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन

Tags

Advertisement