Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RRB Group D Admit card 2018: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी, करें डाउनलोड @rrbcdg.gov.in

RRB Group D Admit card 2018: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी, करें डाउनलोड @rrbcdg.gov.in

RRB Group D Admit card 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित ग्रुप डी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. ये एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवारों को रोल नंबर और परीक्षा स्थल जैसे विवरण जानने के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा.

Advertisement
RRB Group D Admit card 2018
  • October 2, 2018 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB Group D Admit card 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी समूह डी परीक्षा 2018 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर प्रवेश पत्र जारी कर दिये हैं. परीक्षा 4 अक्टूबर को बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र पर रोल नंबर, परीक्षा स्थल, परीक्षा की अवधि, परीक्षार्थी का नाम और परीक्षा के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण निर्देश अंकित होंगे. परीक्षा केंद्र पर सभी उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा. बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2018 की अवधि 90 मिनट होगी. उम्मीदवारों का परीक्षण 100 बहु-विकल्प प्रकार के सवालों के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी. गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. जो उम्मीदवार अपना लॉग-इन आईडी भूल गए हैं. वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना लॉग-इन चेक कर सकते हैं.

4 अक्टूबर को होने वाली आरआरबी समूह डी परीक्षा के प्रवेश पत्र 2018 डाउनलोड करने के लिए सरल चरण

1- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के अलावा अन्य क्षेत्रीय वेबसाइटों पर भी लॉग ऑन कर सकते है.
2- होमपेज पर प्रवेश पत्र / कॉल लेटर के लिंक पर क्लिक करें
3- आवश्यक विवरण दर्ज करें
4- सबमिट पर क्लिक करें
5. आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाया जाएगा
6: इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

आरआरबी समूह डी परीक्षा के प्रवेश पत्र 2018 के लिए इन क्षेत्रीय वेबसाइटों की जांच करें

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
आरआरबी कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
आरआरबी मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
आरआरबी मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
आरआरबी मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
आरआरबी पटना (www.rrbpatna.gov.in)
आरआरबी रांची (rrbranchi.gov.in)
आरआरबी सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)
आरआरबी अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
आरआरबी अजमेर (rrbajmer.gov.in)
आरआरबी इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
आरआरबी बैंगलोर (rrbbnc.gov.in)
आरआरबी भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
आरआरबी भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
आरआरबी बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
आरआरबी चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
आरआरबी चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
आरआरबी गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

UPTET 2018: खुशखबरी! एक सप्ताह बढ़ाई जाएगी यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, बोर्ड ने दिए संकेत

https://youtu.be/Cs3fKE8iTKk?list=PLMV50oGSD-ICCnaqhgObdjOUeVQVJ9-G8

https://youtu.be/Cs5ebDyMiIE?list=PLMV50oGSD-ICCnaqhgObdjOUeVQVJ9-G8

Tags

Advertisement