RRB Group D Application Status 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड यानी कि आरआरबी (RRB) ग्रुप डी के लाखों रिजेक्ट हुए एप्लीकेशन का स्टेट्स 6 सितंबर को जारी करेगा. आरआरबी ग्रुप डी एप्लीकेशन स्टेट्स जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. RRB Group D Application Status 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को लिए बड़ी खबर है. दरअसल आरआरबी ग्रुप डी के 10 लाख से ज्यादा रिजेक्ट फॉर्मों का स्टेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर 2 दिन बाद यानी कि 6 सितंबर को जारी करेगा. आरआरबी ग्रुप डी एप्लीकेशन स्टेट्स जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी के लगभग 10 लाख से ज्यादा एप्लिकेशन को निरस्त कर दिया था. आवेदनों को रिजेक्ट करने के पीछे आरआरबी ने गलत फोटो और हस्ताक्षर को बताया था. आरआरबी के इस कदम को अभ्यर्थियों ने अन्याय पूर्ण बताया था और इसके खिलाफ रेल मंत्री पीयूष गोयल से शिकायत भी किया था. लेकिन जब बात शिकायत से भी नहीं बनी तो अभ्यर्थियों ने कई जगह अंदोलन भी किया और फिर जाकर रेलवे विभाग अभ्यर्थियों के फॉर्मों की रिचेकिंग करने पर राजी हुआ.
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन अप्रैल में जारी किया था. ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों के लिए देशभर से लगभग 1 करोड़ 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. आरआरबी की तरफ से ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के बाद किया जाएगा. चयन प्रक्रिया से जुडीं अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें आरआरबी ग्रुप डी का फाइनल स्टेट्स: RRC Group D Application Status 2019
RRB Paramedical Result 2019: आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी रिजल्ट जल्द होगा जारी, चेक www.rrbcdg.gov.in