RRB Group D 2020 Admit Card Latest News: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड यानी की आरआरबी ने ग्रुप डी एग्जाम को लेकर कोई अपडेट नहीं जारी किया है. न ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एग्जाम को लेकर कोई ऐलान किया है. जिसके कारण अभ्यर्थी कापी परेशान हैं.
नई दिल्ली. RRB Group D 2020 Admit Card Latest News: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी एग्जाम को लेकर अभी तक किसी भी निर्धारित डेट का ऐलान नहीं किया गया है और न ही एग्जाम को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी किया है. इसलिए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम मार्च-अप्रैल में आयोजित किया जा सकता है. एग्जाम डेट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी रिजनल वेबसाइट पर भी जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती के जरिए कुल 1 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये नियुक्तियां क्षेत्रिय जोन में भी की जाएंगी. आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न और अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं, विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम पैटर्न से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है.
भारतीय रेलवे द्वारा आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम सितंबर-अक्टूबर में आयोजित किया जाना था. लेकिन अभी तक बोर्ड एग्जाम डेट भी नहीं जारी कर पाया है. एग्जाम डेट न जारी होने से अभ्यर्थी काफी परेशान हैं. अगर ग्रुप डी सीबीटी एग्जाम मार्च-अप्रैल में आयोजित नहीं किया जाता है तो सरकार पर भी सवाल उठेगा. क्योंकि रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा था कि ग्रुप डी पदों पर नियुक्तियां 2020 तक कर ली जाएंगी.
अगर यही स्थिति रही तो रेल मंत्री के इस वायदे पर प्रश्न चिंन्ह् लग जाएगा. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी के पदों पर चयन लिखित, एग्जाम, फिजिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन फरवरी 2019 में जारी किया था, जबकि ऑनलाइन आवेदन अप्रैल 2019 तक भरे गये थे. वही बोर्ड ने एक्सेप्ट हुए फॉर्मों की लिस्ट जून में जारी किया था. जिसमें 15 लाख फॉर्मों को रिजेक्ट कर दिया गया था. जिसके बाद छात्रों ने आंदोलन किया उसके बाद बोर्ड ने फिर से फॉर्मों का स्टेट्स जारी किया.
https://www.youtube.com/watch?v=2rD4sSFwofg