RRB Group C Exam 2018: Employment News Issue No ISSUE NO 17, 28JULY-03 AUGUST 2018- रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के द्वारा आरआरबी ग्रुप सी की परीक्षा 09 अगस्त से शुरु होने वाली हैं. लेकिन इससे पहले ही लाखों उम्मीवारों को 09 अगस्त को 'भारत बंद' और दूसरे राज्यों में परीक्षा सेंटर होने के कारण परीक्षा छूटने का डर सता रहा है. वहीं बिहार से कांग्रेसी सांसद रंजीत रंजन ने इस मुद्दे को लेकर सोमवार को लोकसभा में रेलमंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय पर जमकर निशाना साधा.
नई दिल्ली. RRB Group C Exam 2018: भारतीय रेलवे इस साल बड़ी संख्या में ग्रुप सी और डी में भर्ती करने जा रहा है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप सी भर्ती 2018 के लिए 09 अगस्त से परीक्षा आयोजित कर रहा है. लेकिन परीक्षा से पहले ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ गई है. 09 अगस्त को कुछ संगठनों ने भारत बंद बुलाया है. भारत बंद के दौरान कई राज्यों में रेलों का चक्का जाम किया जा सकता है. जिसके कारण हजारों ऐसे उम्मीदवार जोकि दूसरे राज्यों में परीक्षा देने जा रहे हैं इस आशंका से ग्रस्त है कि वो परीक्षा केंद्रों तक पहुंच भी पाएंगे या नहीं.
सोमवार (30 जुलाई) को बिहार के सुपौल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेसी सांसद रंजीत रंजन ने इस मुद्दे को प्रमुखता से लोकसभा में उठाया. कांग्रेस की रंजीत रंजन ने लोक सभा में रेलवे पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिहार के रेल परीक्षार्थियों को चेन्नई, हैदराबाद और लक्षदीप भेजना उन्हें मंजूर नहीं है. रंजीत ने आरोप लगाया कि रेल मंत्री जवाब नहीं दे रहे हैं.
रंजन के सवाल के जवाब में रेल मंत्रालय ने अपना जवाब जारी किया है. रेलवे के जवाब के अनुसार इस परीक्षा के लिए 47 लाख से अधिक उम्मदीवारों ने आवेदन किया था. जिसमें से करीब 71 फीसदी यानि 34 लाख उम्मीदवारों को उनके 200 किमी के दायरे में ही परीक्षा सेंटर दिया गया है. खासकर 99 फीसदी महिलाओं और दिव्यांगों को 200 किमी के दायरे में ही परीक्षा केंद्रों का आवंटन किया गया है.
यूपी, बिहार के उम्मीदवारों को दूसरे राज्यों में परीक्षा केंद्रों का आवंटन करने पर रेल मंत्रालय ने लोकसभा में जवाब दिया है. जिसके अनुसार शुरुआत में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नजदीक के परीक्षा केंद्रों का आवंटन हुआ है. #rrb2018 #RRBGroupCExam2018 pic.twitter.com/DncrQlXuhv
— InKhabar (@Inkhabar) July 30, 2018
वहीं 500 किलोमीटर के अंदर करीब 83 फीसदी यानि 40 लाख आवेदकों को परीक्षा केंद्र दिए गए हैं. रेलवे के अनुसार केवल 14 फीसदी आवेदकों को 500 किलोमीटर से दूर परीक्षा के लिए जाना होगा. रेलवे के अनुसार कुछ राज्यों में आवेदकों की संख्या परीक्षा केंद्रों की क्षमता से बहुत ज्यादा है. जैसे बिहार से करीब 9 लाख, यूपी से 9.5 लाख और राजस्थान से 4.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इन राज्यों में सीसीटीवी, फ्रिस्किंग, मेटल डिटेक्टर आदि की सुविधा वाले परीक्षा केंद्रों की संख्या इतनी नहीं है.
इसके अलावा रेलवे का कहना है कि जिन आवेदकों ने शुरुआत में आवेदन किया था उन्हें नजदीक के केंद्रों का आवंटन किया गया है. जिन्होंने बाद में आवेदन किया उन्हें दूर के केंद्र आवंटित किए गए हैं.
09 अगस्त को भारत बंद से परेशान उम्मीदवार
बता दें कि देश भर में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर बढ़ती अत्याचार की घटनाओं के कारण कुछ संगठनों ने भारत बंद बुलाया है. जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव हिन्दी भाषी राज्यों में रहने की उम्मीद है. भारत बंद के दौरान रेल चक्का जाम, हिंसा और आगजनी होना आम बात है. वहीं हिन्दी बोलने वाले राज्यों के उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. आंकड़ों के आधार पर करीब साढे 9 लाख उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश से करीब 9 लाख उम्मीदवारों ने बिहार से और करीब 6 लाख लोगों ने राजस्थान, एमपी और अन्य राज्यों से इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. इस लाखों उम्मीदवारों को डर है कि अगर भारत बंद का व्यापक असर रहा तो इन लोगों की परीक्षा छूट सकती है.
दूसरे राज्यों में परीक्षा केंद्र से परेशान उम्मीदवार
आरआरबी ग्रुप सी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में हजारों उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका सेंटर दूसरे और दूर दराज के राज्यों में पड़ा है. अब ऐसे उम्मीदवारों को चिंता सता रही है कि वो भारत बंद के कारण कैसे अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाएंगे. इस बारे में जानकारों का मानना है कि रेलवे उम्मीदवारों को उन्हीं सेंटरों का आवंटन करता है. जो संटेर उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र भरते समय चुनते हैं. तो दूसरे राज्यों में सेंटर पड़ने का दोष रेलवे को नहीं दिया जा सकता है.
बता दें कि रेलवे में समूह सी पदों (एएलपी और तकनीशियन) की 62907 वैकेंसियों और आरआरबी ग्रुप डी की 26502 वैकेंसियों के लिए देश भर से करीब 45 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जिसके लिए सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा 09 अगस्त से शुरु होंगी.
IIM CAT 2018: 25 नवंबर को होगा आईआईएम कॉमन एंट्रेंस एग्जाम, यहां जानें CAT से संबंधित सभी जानकारी