RRB Group C ALP Technician Result 2018: रेलवे समूह सी एएलपी टेक परीक्षा का रिजल्ट घोषित @ indianrailways.gov.in

RRB Group C ALP Technician Result 2018: इंडियन रेलवे ने आरआरबी ग्रुप सी एएलपी टैक्निशियन परीक्षा 2018 के परिणाम जारी कर दिए हैं. रेलवे आरआरबी समूह सी एएलपी तकनीशियन परिणाम 2018 रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जारी किए गए हैं. भारतीय रेलवे ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन पदों (समूह सी) के लिए पहले चरण की परीक्षा कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) के परिणाम क्षेत्रीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइटों पर घोषित किए हैं.

Advertisement
RRB Group C ALP Technician Result 2018: रेलवे समूह सी एएलपी टेक परीक्षा का रिजल्ट घोषित @ indianrailways.gov.in

Aanchal Pandey

  • November 3, 2018 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB Group C ALP Technician Result 2018: भारतीय रेलवे ने आरआरबी ग्रुप सी, एएलपी और टेक्निशियन पदों के लिएअ आयोजित सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आरआरबी ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन पदों (समूह सी) के लिए रेलवे के पहले चरण कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) के परिणाम क्षेत्रीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइटों पर घोषित किए हैं.

रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (आरआरसीबी) ने स्तर -1 पदों (समूह डी) की भर्ती के लिए एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए भी परीक्षाएं आयोजित की थी. बोर्ड से जनवरी 2019 तक ग्रुप डी का परिणाम जारी होने की उम्मीद है. सीबीटी का दूसरा चरण 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक शुरू होगा. मार्च 2018 में कंप्यूटर आधारित टेस्ट के पहले चरण के लिए रेलवे भर्ती बोर्डों द्वारा एक लाख से अधिक रिक्तियों की अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके लिए इस वर्ष 9 अगस्त से 4 सितंबर तक 47.56 लाख उम्मीदवार (समूह सी पदों के लिए) ने परीक्षा दी थी.

RRB Group C ALP Technician Result 2018: आरआरबी ग्रुप सी एएलपी टैक्निशियन परीक्षा 2018 के परिणाम देखने के लिए सीधे परिणाम लिंक पर जाएं

आरआरबी इलाहाबाद: (http://rrbald.gov.in/docs/Result_for_CBT2_Excel_RRB_ALLAHABAD_V3.pdf)

आरआरबी मुंबई: (http://rrbmumbai.gov.in/newpdf/021118_Result_1st_Stage_01_2018_RRB_MUMBAI_V2.pdf)

आरआरबी गुवाहाटी: (http://www.rrbguwahati.gov.in/documents/RRB_GUWAHATI_Final.pdf)

आरआरबी जम्मू: (http://www.rrbjammu.nic.in/results/ShortlistedRollNos.ofresultsofCBT1ofCEN01-2018(03-11-18).pdf)

RRB Group C ALP Technician Result 2018: आरआरबी ग्रुप सी एएलपी टैक्निशियन परीक्षा 2018 के परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों की सूची

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
आरआरबी कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
आरआरबी मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
आरआरबी मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
आरआरबी मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
आरआरबी पटना (www.rrbpatna.gov.in)
आरआरबी रांची (rrbranchi.gov.in)
आरआरबी सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)
आरआरबी अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
आरआरबी अजमेर (rrbajmer.gov.in)
आरआरबी इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
आरआरबी बैंगलोर (rrbbnc.gov.in)
आरआरबी भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
आरआरबी भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
आरआरबी बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
आरआरबी चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
आरआरबी चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
आरआरबी गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
आरआरबी तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

रेल मंत्रालय के अनुसार, स्तर -1 पदों में 62,907 वैकेंसियों के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए लगभग 1.89 करोड़ उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे. ये परीक्षा 400 से अधिक केंद्रों में परीक्षाएं आयोजित की गई थी. ॉ

NEET PG 2019: एनईईटी पीजी परीक्षा 2019 के लिए आवेदन शुरू, रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज @ nbe.edu.in

https://www.youtube.com/watch?v=zarq62rpOf8

https://www.youtube.com/watch?v=94DdvwAdeqA

Tags

Advertisement